AUS vs SA: गाबा की विकेट पर भड़के वीरेन्द्र सहवाग, कहा- यह दोगलापन समझ से परे है...
गाबा टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया. इस तरह ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच यह टेस्ट मैच 2 दिनों से भी कम समय में खत्म हो गया.
Virender Sehwag On GABA Test: गाबा में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच महज 2 दिनों में खत्म हो गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया, लेकिन गाबा की विकेट पर लगातार सवाल उठ रहे है. अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने गाबा की विकेट पर प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, वीरेन्द्र सहवाग गाबा की विकेट से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह मैच दो दिन तक नहीं चला, महज 142 ओवर में खत्म हो गया, लेकिन ये लोग किस तरह की पिच चाहिए, उस पर ज्ञान देने के लिए हमेशा आगे रहते हैं.
'यह दोगलापन समझ से परे है...'
वीरेंन्द्र सहवाग ने कहा कि अगर यही मैच भारत में हुआ होता तो कहा जाता कि टेस्ट क्रिकेट का अंत हो गया. टेस्ट क्रिकेट को बर्बाद कर दिया और ना जाने क्या. पूर्व भारतीय ओपनर ने कहा कि यह दोगलापन समझ से परे है. इसके अलावा वीरेन्द्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि त्वाडा कुत्ता कुत्ता, साड्डा कुत्ता टॉमी... पाखंड की भी सीमा होती है. बहरहाल, वीरेन्द्र सहवाग का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
View this post on Instagram
ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया
गाबा टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पूरी टीम दूसरी पारी में महज 99 रनों पर सिमट गई. इस तरह मेजबान ऑस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 34 रनों का लक्ष्य मिला था. ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 35 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. इस तरह मेजबान ऑस्ट्रेलिया 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है. वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए दूसरी पारी में तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने शानदार गेंदबाजी की. कगिसो रबाडा ने दूसरी पारी में 13 रन देकर 4 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया.
ये भी पढ़ें-
IND vs BAN: दूसरे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा की वापसी पर जडेजा का अजीब बयान, दे डाली घर बैठने की सलाह