BCCI ने किया साफ, विदेशी लीग में नहीं खेलते नज़र आएंगे भारतीय खिलाड़ी
भारत के खिलाड़ी रिटायर होने के बाद भी विदेशी लीग का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों के लिए नई शर्त रख दी है.
आईपीएल की कामयाबी के बाद दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड भी टी20 लीग को प्राथमिकता देने लगे हैं. अगले साल दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात में टी20 लीग का आयोजन होने जा रहा है. इसके बाद ऐसे सवाल खड़े हो रहे थे कि क्या भारतीय खिलाड़ी भी विदेशी लीग में खेलते हुए नज़र आएंगे. लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि भारत का कोई भी खिलाड़ी विदेशी लीग में नहीं खेलेगा.
भारत के खिलाड़ी अगर विदेश की टी20 लीग में खेलना चाहते हैं तो उन्हें ना सिर्फ संन्यास लेना होगा बल्कि आईपीएल से भी नाता तोड़ना होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''भारत का कोई भी खिलाड़ी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है. विदेशी लीग में खेलने के लिए सभी फॉर्मेट से रिटाटर होना होगा. अगर विदेशी लीग में कोई भी खिलाड़ी हिस्सा लेता है तो बीसीसीआई के साथ उसके संबंध खत्म हो जाएंगे.''
भारत के खिलाड़ी मेंटर के तौर पर भी विदेशी लीग का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. बीसीसीआई के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ''अगर भारत का कोई खिलाड़ी मेंटर के तौर पर भी विदेशी लीग की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ता है तो फिर वह आईपीएल नहीं खेल सकता है. मेंटर बनने के लिए भी खिलाड़ियों को आईपीएल समेत सभी फॉर्मेट से रिटायर होना होगा.''
बीसीसीआई को है इस बात की चिंता
बता दें कि मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स जैसी फ्रेंचाइजी ने यूएई और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टी20 लीग में टीमों को खरीदा है. बीसीसीआई के लिए इन फ्रेंचाइजी का विदेशी लीग में टीमों को खरीदना चिंता का विषय बना हुआ है.
दक्षिण अफ्रीका और यूएई अगले साल जनवरी में अपनी टी20 लीग का आयोजन करने जा रहा है. भारत को छोड़कर इन विदेशी लीग में बाकी तमाम देशों के बड़े खिलाड़ी खेलते हुए नज़र आएंगी. दक्षिण अफ्रीका लीग की सभी 6 टीमों भारत की फ्रेंचाइजी के पास हैं और उन्होंने अपनी आईपीएल टीमों के विदेशी खिलाड़ियों को ही साइन किया है.
IND Vs ZIM: जिम्बाब्वे दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, बीसीसीआई ने शेयर की तस्वीरें