गिल, जडेजा और रहाणे समेत WTC Final के लिए लंदन पहुंचे ये खिलाड़ी, जानें कब से शुरू करेंगे अभ्यास
WTC Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच 7 जून से लंदन के ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी लंदन पहुंच गए हैं.
World Test Championship Final 2023: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 के लिए भारतीय टीम का आखिरी बैच भी लंदन पहुंच गया है. इसमें शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, अजिक्य रहाणे, केएस भरत और मोहम्मद शमी शामिल रहे. ये खिलाड़ी आईपीएल 2023 के फाइनल के चलते लंदन पहुंचने में लेट हुए. 29 मई को IPL 2023 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया था.
शुभमन गिल, केएस भरत और मोहम्मद शमी आईपीएल में गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे, जबकि रवींद्र जडेजा और अजिंक्य रहाणें चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल थे. इनमें कुछ खिलाड़ियों ने इंग्लैंड पहुंचने का कंफर्मशन दिया है. ये खिलाड़ी गुरुवार से अभ्यास शुरू करेंगे. पूरे भारतीय स्क्वाड के साथ हेड कोच राहुल द्रविड़ एक अभ्यास सत्र करवाएंगे. विराट कोहली, रोहित शर्मा, सिराज, शार्दुल ठाकुर और अक्षर पटेल ने अपने प्रैक्टिस सेशन मे भाग लिया. जबकि कोहली और रोहित ने बल्लेबाजी सत्र को बढ़ाया था.
भारतीय टीम 7 जून से शुरू होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले से पहले कोई भी वॉर्मअप मैच नहीं खेलेगी. कोच राहुल द्रविड़ चहाते हैं कि टीम फाइनल मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार हो. फाइनल से पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी इंट्रा स्क्वाड गेम खेलेगी.
View this post on Instagram
लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची टीम इंडिया
बता दें कि टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 2021 संस्करण में टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूज़ीलैंड का सामना किया था. हालांकि उस मुकाबले में भारतीय टीम को शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
उस वक़्त विराट कोहली भारतीय टीम की कमान संभाल रहे थे और रवि शास्त्री टीम में हेड कोच की भूमिका अदा कर रहे थे. इस बार टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में है और राहुल द्रविड़ टीम के हेड कोच का किरदार अदा कर रहे हैं.
वर्ल्ड टेस्ट चैंपिनशिप फाइनल के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, केएस भरत, शुभमन गिल, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली, ईशान किशन, चेतेश्वर पुजारा, अक्षर पटेल, अजिंक्य रहाणे, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट और उमेश यादव.
स्टैंबाय खिलाड़ी- सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जयसवाल और मुकेश कुमार.
ये भी पढ़ें...
हार्दिक की इस गलती से गुजरात ने गंवाया IPL 2023 का फाइनल? गावस्कर ने किया चौंकाने वाला खुलासा