विजडन लिस्ट में जगह पाने के लिए हर क्रिकेटर बेकरार रहता है. विजडन पत्रिका को क्रिकेट की बाइबिल भी कहा जाता है. विजडन ने टी20 के टॉप 20 खिलाड़ी चुने हैं. इसमें कुल चार भारतीय खिलाड़ी जगह बनाने में कामयाब रहे  हैं, जिसमें तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह सबसे उपर रहे. उन्होंने इस लिस्ट में नंबर चार की पोज़ीशन हासिल की, जो सभी भारतीय खिलाड़ियों से उपर है. वहीं, राशिद खान विजडन लिस्ट में जगह बनाने वाले नंबर चार के खिलाड़ी रहे. आइए जानते हैं बाकी किन खिलाड़ियों ने विजडन में बनाई जगह और उन्हें मिला कौन सा स्थान.


1 जसप्रती बुमराह (रैंक-4)


भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने विजडन के टॉप 20 खिलाड़ियों में जगह बनाई. विजडन ने उन्हें नंबर चार की पोज़ीशन पर रखा. गौरतलब है कि अपनी पीठ की चोट के चलते बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर हो चुके हैं.


2 सूर्याकुमार यादव (रैंक-6)


इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव नंबर दो पर आते हैं. उन्होंने विजडन के टॉप 20 खिलाड़ियों में नंबर छह की पोज़ीशन हासिल की है. टी20 इंटरनेशनल में सूर्यकुमार यादव अलग ही रंग में दिखाई दे रहे हैं. सूर्या लंबे वक़्त से लगातार आईसीसी टी20 रैंकिंग में नंबर दो पर चल रहे हैं. उनका बल्ला जमकर बोल रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में उनके परफॉर्मेंस पर सभी की निगाहें होंगी.


3 हार्दिक पांड्या


भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या विजडन के टॉप 20 खिलाड़ियों में जगह बनाने में कामयाब हो गए हैं. उन्होंने इस लिस्ट में 11वीं रैंक हासिल की है. हार्दिक पांड्या आईपीएल 2022 के बाद से ही शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. उनकी बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी लय में दिखाई दे रही है.


 


ये भी पढ़ें.....


Rizwan and Suryakumar: T20I के नंबर-1 और नंबर-2 बल्लेबाजों की तुलना, सलमान बट ने बताया क्यों जुदा है दोनों का बैटिंग स्टाइल


Watch: प्रैक्टिस सेशन में कमाल कर रहे हैं विराट कोहली, लगाए एक से बढ़कर एक शॉट