T20 World Cup 2024: भारत का टी20 वर्ल्ड कप के लिए स्क्वाड विवादस्पस्द साबित हो रहा है. अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई खिलाड़ियों को बाहर रखे जाने से फैंस जरा भी खुश नहीं हैं. खासतौर पर बैटिंग लाइन-अप 2021 के वर्ल्ड कप जैसा है, जिसमें केवल केएल राहुल की जगह यशस्वी जायसवाल आ गए हैं. ऐसे में IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन के लिए शिवम दुबे और संजू सैमसन को भी मौका दिया गया है, लेकिन भारतीय टीम का ऐलान होने के तुरंत बाद खिलाड़ियों के IPL प्रदर्शन में गिरावट आई है. बता दें कि ICC ने टीमों में बदलाव के लिए आखिरी तारीख 25 मई सेट की है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन खिलाड़ियों को घटिया प्रदर्शन के लिए वर्ल्ड कप टीम से बाहर किया जा सकता है.
सबसे ज्यादा मुश्किलें शिवम दुबे की बढ़ सकती हैं क्योंकि काफी हद तक उनके सिलेक्शन का आधार IPL 2024 का प्रदर्शन रहा है. मौजूदा सीजन में उन्होंने 10 मैचों में 350 रन बनाए हैं. उन्होंने सीजन में मात्र 1 ओवर गेंदबाजी की है, जिसमें एक विकेट भी चटकाया है. टी20 वर्ल्ड कप में सिलेक्शन के बाद जब दुबे पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में खेलने उतरे तो पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर अनुसार दुबे को अपनी छक्के लगाने की क्षमता के लिए चुना गया है, लेकिन अगले मैचों में भी उनका बल्ला नहीं चला तो दुबे पर गाज गिर सकती है.
अर्शदीप सिंह पिछली कई टी20 सीरीज से भारतीय टीम में खेल रहे हैं. मगर सिलेक्शन के तुरंत बाद उन्होंने चेन्नई के खिलाफ मैच में 4 ओवरों में 52 रन लुटा दिए थे. अर्शदीप नई गेंद से अच्छा कर सकते हैं और डेथ ओवरों में भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं और यही उनकी ताकत है. मगर खराब इकॉनमी रेट उनपर भारी पड़ सकता है. भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा के रूप में अनुभवी लेफ्ट-आर्म ऑफ-स्पिन गेंदबाज को जगह दी गई है. लेकिन उनके विकल्प के तौर पर अक्षर पटेल भी 15 प्लेयर्स के स्क्वाड में शामिल हैं. जडेजा इस सीजन 159 रन बनाने के अलावा मात्र 5 विकेट झटक पाए हैं. अगर अगले कुछ मैचों में जडेजा अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं कर सके तो संभव है कि प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल उनकी जगह छीन सकते हैं. ऐसे में वर्ल्ड कप के रिजर्व खिलाड़ियों में शामिल रिंकू सिंह और खलील अहमद भी 15-प्लेयर्स में शामिल किया जाना पूरी तरह संभव है.
यह भी पढ़ें: