WTC फाइनल में टीम इंडिया की हार के बाद इन खिलाड़ियों का टेस्ट करियर लगभग खत्म, बेहद मुश्किल है अब मौका मिलना
WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों का टेस्ट करियर खतरे में बताया जा रहा है.
Indian Players Whose Test Career Is Almost Over: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को करारी हार के बाद लगातार आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की तरफ से बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में ही बेहद खराब प्रदर्शन देखने को मिला. अब इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ियों की टेस्ट टीम में जगह को लेकर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं.
भारतीय टेस्ट टीम में अब बड़े बदलावों की भी मांग की जा रही है. इसमें कई युवा खिलाड़ी लगातार घरेलू क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से टीम इंडिया में जगह की दावेदारी पेश कर रहे हैं. हम आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका WTC फाइनल के बाद भारतीय टेस्ट टीम से खेलना अब बेहद मुश्किल बताया जा रहा है.
1 – चेतेश्वर पुजारा
WTC फाइनल मुकाबले से पहले काउंटी क्रिकेट में लगभग 2 महीने बिता चुके चेतेश्वर पुजारा से सभी को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद थी. लेकिन पुजारा ने दोनों ही पारियों में अपने प्रदर्शन से सभी को निराश किया. इस साल 5 टेस्ट मैचों में पुजारा सिर्फ 1 बार ही अर्धशतकीय पारी खेलने में कामयाब हो सके हैं. ऐसे में अब उनकी जगह पर टीम इंडिया में किसी नए खिलाड़ी को आगामी वेस्टइंडीज के दौरे पर मौका दिया जा सकता है.
2 – उमेश यादव
तेज गेंदबाज उमेश यादव का WTC फाइनल मुकाबले में गेंद से काफी खराब प्रदर्शन देखने को मिला. इस साल अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेलने वाले उमेश यादव 5 विकेट ही हासिल करने में कामयाब हो सके हैं. ऐसे में टीम अब उनके लिए टेस्ट टीम में फिर से जगह बना पाना मुश्किल दिख रहा है.
3 – केएस भरत
ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद केएस भरत को भारतीय टेस्ट टीम से डेब्यू करने का मौका मिला. लेकिन बतौर बल्लेबाज भरत अब तक अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं हो सके हैं. टीम अब आगामी वेस्टइंडीज के दौरे पर भरत की जगह पर इशान किशन को मौका दे सकती है, जो बतौर बल्लेबाज काफी परिपक्व नजर आते हैं.
4 – रोहित शर्मा
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए टेस्ट फॉर्मेट में अपनी कप्तानी बचा पाना भी अब मुश्किल दिख रहा है. बतौर बल्लेबाज भी रोहित का प्रदर्शन भी WTC फाइनल मुकाबले में उम्मीद क अनुसार नहीं रहा. अब ओपनर के तौर पर उनकी जगह पर किसी नए खिलाड़ी को जल्द मौका मिल सकता है.
यह भी पढ़ें...