(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CSA T20 League: विदेशी लीग में नहीं दिखेंगे भारतीय खिलाड़ी, IPL फ्रेंचाइजियों ने जताई नाराजगी, कही यह बड़ी बात
भारतीय खिलाड़ियों को विदेशी लीग में शामिल नहीं होने के फैसले को लेकर आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने नाराजगी जताई है.
आईपीएल की कामयाबी के बाद दूसरे देशों के क्रिकेट बोर्ड भी टी20 लीग को प्राथमिकता देने लगे हैं. अगले साल दक्षिण अफ्रीका और संयुक्त अरब अमीरात में टी20 लीग का आयोजन होने जा रहा है. इसे लेकर लगातार बात हो रही थी कि क्या इस लीग में भारतीय खिलाड़ी नजर आएंगे. पर BCCI ने साफ कर दिया था कि भारत का कोई भी प्लेयर विदेशी लीग में शामिल नहीं होगा. बोर्ड के इस फैसले के बाद अब IPL फ्रेंजाइजी नाराज हैं.
आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने जताई नाराजगी
बीसीसीआई के इस फैसले के बाद आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि देखिए हमने अभी तक आधाकारिक रूप से बीसीसीआई का ऐसा कोई बयान नहीं सुना है. अगर मीडिया रिपोर्ट्स की जानकारी सही है तो फिर यह बीसीसीआई का बिल्कुल विसंग और अनुचित फैसला होगा. हम विदेशी लीगों में अपने सपोर्ट स्टॉफ को इस्तेमाल कर सकते हैं पर अगर बीसीसीआई इसे रोकती है तो यह बिल्कुल अनुचित फैसला होगा.
BCCI ने नहीं दी अनुमति
आपको बता दें बीसीसीआई ने भारतीय खिलाड़ी को विदेशी लीग में शामिल होने की इजाजत नहीं दी है. बोर्ड ने कहा कि भारत के खिलाड़ी अगर विदेश की टी20 लीग में खेलना चाहते हैं तो उन्हें ना सिर्फ संन्यास लेना होगा बल्कि आईपीएल से भी नाता तोड़ना होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''भारत का कोई भी खिलाड़ी विदेशी लीग में हिस्सा नहीं ले सकता है. विदेशी लीग में खेलने के लिए सभी फॉर्मेट से रिटाटर होना होगा. अगर विदेशी लीग में कोई भी खिलाड़ी हिस्सा लेता है तो बीसीसीआई के साथ उसके संबंध खत्म हो जाएंगे.''
भारत के खिलाड़ी मेंटर के तौर पर भी विदेशी लीग का हिस्सा नहीं बन सकते हैं. बीसीसीआई के अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा, ''अगर भारत का कोई खिलाड़ी मेंटर के तौर पर भी विदेशी लीग की फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ता है तो फिर वह आईपीएल नहीं खेल सकता है. मेंटर बनने के लिए भी खिलाड़ियों को आईपीएल समेत सभी फॉर्मेट से रिटायर होना होगा.''
यह भी पढ़ें:
क्रिकेटर शमी की पत्नी Hasin Jahan ने पीएम मोदी से की खास अपील, कहा- ‘इंडिया नाम को बदल दीजिए’