IND vs AUS: चौथा टेस्ट देखने अहमदाबाद पहुंचेंगे पीएम मोदी, पहली बार अपने नाम पर बने स्टेडियम में देखेंगे मैच, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री भी रहेंगे साथ
India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 9 मार्च से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को देखने पीएम मोदी और ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री भी जाएंगे.
India vs Australia, Ahmedabad Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का आखिरी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 9 मार्च से खेला जाएगा. इस मैच को लेकर तैयारियां काफी तेज स्तर से की जा रही हैं, क्योंकि यहां पर खेल के पहले दिन का लुत्फ उठाने के लिए भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथोनी अल्बनीस स्टेडियम पहुंचेंगे.
इस टेस्ट सीरीज के अभी तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिसमें भारतीय टीम ने जहां शुरुआती 2 मैचों में शानदार तरीके से जीत हासिल की थी तो वहीं तीसरे मैच को कंगारू टीम ने 9 विकेट से अपने नाम किया. अब भारतीय टीम के लिए सीरीज का आखिरी मुकाबला कई मायनों में अहम बन गया है. दरअसल यदि टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह को पक्का करना है तो उसे इस मुकाबले में जीत हासिल करना बेहद जरूरी है.
भारतीय टीम के लिए अभी तक इस टेस्ट सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा के अलावा अक्षर पटेल ही बल्ले से योगदान देने में सफल रहे हैं. इसके अलावा अन्य सभी खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से निराश ही किया है. वहीं गेंदबाजी में अश्विन और जडेजा की जोड़ी ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है उसकी चर्चा हर तरफ देखने को मिली है.
नाथन ल्योन बने सबसे बड़ा खतरा
इंदौर में खेले गए सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर नैथन ल्योन ने अकेले भारतीय टीम की दूसरी पारी में 8 विकेट हासिल करने के साथ टीम की जीत में अहम योगदान दिया था. इस मैच में जीत हासिल करने के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 7 जून को इंग्लैंड में खेले जाने वाले आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए अपनी जगह को पूरी तरह से पक्का कर लिया है.
यह भी पढ़े...