इंडियन प्रीमियर लीग के 12वें सीजन को लेकर अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है. मंगलवार को खबर आई कि अगले साल आईपीएल अप्रैल के पहले सप्ताह की जगह 29 मार्च से शुरू होगा और 19 मई को खत्म होगा. ऐसा लोढ़ा समिति के सिफारिशों के कारण हुआ जिसके तहत किसी भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के शुरू होने से पहले 15 दिनों का गैप जरूरी है.


तिथियों में बदलाव के बाद अब आईपीएल के भारत से बाहर आयोजित होने की संभावना बढ़ गई है. ऐसा इसिलिए किया जा रहा है क्योंकि आईपीएल के अगले साल होने वाले आम चुनाव से टकराने की संभावना है. 2009 में आईपीएल का दूसरा सीजन साउथ अफ्रीका शिफ्ट हुआ था जबकि 2014 में आईपीएल के आधे मुकाबले यूएई में खेले गए थे. अब 2019 में भी आईपीएल के यूएई में होने की संभावना बढ़ गई है.


बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा , ‘‘जब ऐसी स्थिति बनेगी हम तभी फैसला करेंगे लेकिन हम ऐसी किसी भी स्थिति के लिये तैयार हैं. जरूरत पड़ने पर इसका आयोजन संयुक्त अरब अमीरात में किया जा सकता है. ’’ उन्होंने कहा , ‘‘यूएई का टाइम जोन भारतीय दर्शकों के अनुकूल है.’’


यूएई में मैच तीन स्थानों शारजाह, दुबई और अबुधाबी में खेले जाते हैं.