चेन्नई सुपर किंग्स में लौटे हसी: दो साल के बैन के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की है. वापसी के साथ ही टीम ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों के लिए रणनीति बना ली है.  रिटेन पॉलिसी के तहत टीम ने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी, सुरेश रैना और रवीन्द्र जडेजा को अपने साथ जोड़ लिया. राइट टू मैच कार्ड के साथ टीम दो और प्लेयर को अपने साथ कर सकती है. अब दो बार की विजेता टीम ने मिस्टर क्रिकेट के नाम से मशहूर टीम के पूर्व खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के माइक हसी को भी अपने साथ जोड़ा है.


हसी टीम में खिलाड़ी नहीं बल्कि बल्लेबाजी कोच के रूप में जुड़े हैं. पिछले 8 सीजन में सात साल एक खिलाड़ी के रूप में धमाल मचाने वाले हसी 1768 रनों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के तीसरे सबसे बड़े रन स्कोरर हैं. टीम के लिए सबसे ज्यादा रन सुरेश रैना(3,699) के बल्ले से आए हैं उसके बाद धोनी(2,987) आते हैं.




टीम में अपनी नई भूमिका को लेकर उत्साहित हसी ने कहा, “चेन्नई में एक कोच के रूप वापसी को लेकर मैं बहुत खुश हूं और चाहता हूं खिलाड़ियों के साथ-साथ टीम को नई ऊंचाईयों तक ले जाऊं.”


पीली जर्सी में टीम के साथ बिताए पल को याद करते हुए इस दिग्गज ने कहा, “एक खिलाड़ी के रूप में कई साल बिताने के बाद मेरे पास कई सुनहरी यादें हैं, चेन्नई में कई सारे दोस्त हैं, मैं खुश हूं कि वापस चेन्नई में लौट रहा हूं यहां मेरी कोशिश युवा खिलाड़ियों को प्रेरणा देने की होगी.”


2013 में सीएसके के साथ खेलते हुए ऑरेंज कैप जीतने वाले हसी ने सीएसके की वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि चेन्नई की वापसी यकीनन आईपीएल और फैन्स के लिए अच्छी खबर है.