इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास की सबसे सफल टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स ने दो साल के बैन के बाद टूर्नामेंट में धमाकेदार वापसी की. पहले ही मुकाबले में टीम ने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से हरा दिया. चेन्नई की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो. उन्होंने 30 गेंद पर 68 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. अपनी इस पारी को उन्होंने अब तक की ‘अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी’ करार दिया.
वहीं कप्तान धोनी ने भी ब्रावो की पारी को बेहतरीन करार देते हुए जमकर तारीफ की.
मैच के 17वें ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 118 रन के साथ टीम हार के कागार पर खड़ी थी जिसे ब्रावो की शानदार पारी ने जीत में बदल दिया. उन्होंने मैदान पर छक्कों की बरसात कर दी. उन्होंने सात छक्के और तीन चौके लगाए.
अपनी पारी को लेकर उन्होंने ने कहा, ‘‘ये मेरी सर्वश्रेष्ठ पारी है. मुझे नहीं लगता कि मैंने किसी फॉर्मेट में ऐसी पारी खेली है. इसलिए यह खास है.’’
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ने कहा,‘‘जैसा की आप ने देखा होगा, मैंने अर्द्धशतक पूरा करने के बाद बल्ला नहीं उठाया. मुझे पता था कि मेरा काम पूरा नहीं हुआ. अभी भी लंबा सफर तय करना था. मैं लय में था. मेरा पूरा ध्यान अपनी टीम के लिए मैच जीतने पर था.’’
उन्होंने कहा, ‘‘आखिरी ओवर में आउट होने से मैं निराश था. लेकिन मैंने ऐसी पारी खेली जिससे टीम जीतने की स्थिति में आ गयी और आखिरकार हम जीते. मैं खुश हूं कि मैं बल्ले से योगदान देने में सक्षम रहा.’’
ब्रावो को जिम्मेदारी लेते देखना अच्छा लगा- धोनी
धोनी ने मैच के बाद कहा ,‘‘चेन्नई और मुंबई का मैच हर कोई देखना चाहता है और हम दो साल बाद लौटे हैं. दर्शक बेहतरीन थे. ब्रावो ने जिस तरह बल्लेबाजी की, उन्हें जिम्मेदारी लेते देखना अच्छा लगा.’’
भारत के पूर्व कप्तान ने कहा कि उनकी टीम को बेहतर बल्लेबाजी करनी चाहिये थी हालांकि उन्होंने चोटिल साथी खिलाड़ियों को लेकर चिंता जताई. उन्होंने कहा ,‘‘हम बेहतर बल्लेबाजी कर सकते थे. हमारे पास कई मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं. हमें चोटिल खिलाड़ियों का ध्यान रखना होगा. चीजों को आसान रखना अहम है.’’
MI vs CSK: ब्रावो की 'सर्वश्रेष्ठ पारी' देख खुश हुए कप्तान धोनी
ABP News Bureau
Updated at:
08 Apr 2018 09:00 AM (IST)
चेन्नई की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो. उन्होंने 30 गेंद पर 68 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. अपनी इस पारी को उन्होंने अब तक की ‘अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी’ करार दिया.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -