IPL 2023: ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
Royal Challengers Bangalore: नए सीजन से पहले कौन कौन हो सकता है RCB की टीम से बाहर, जानें यहां.
![IPL 2023: ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर indian premier league 2023 3 players royal challengers bangalore release IPL 2023: ऑक्शन से पहले इन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/04/26/eabfc78277a5e620b207814f956d95d8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Royal Challengers Bangalore: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी. पिछले सीजन RCB ने प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई थी, लेकिन एलिमिनेटर मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. पिछले सीजन RCB की टीम अच्छी थी, लेकिन इस सीजन वे इसमें कुछ बदलाव करना चाहेंगे. आइए जानते हैं नीलामी से पहले किन तीन खिलाड़ियों को RCB रिलीज कर सकती है.
रदरफोर्ड को करना चाहिए रिलीज
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेर्फेन रदरफोर्ड ने पिछले सीजन केवल तीन मैच खेले थे. उन्होंने कुल 35 रन बनाए थे जिसमें से 28 रन उन्होंने एक ही मैच में बना दिए थे. इसके बाद पूरे सीजन वह बेंच पर बैठे रहे थे. इस सीजन RCB उन्हें रिलीज करके उनकी जगह किसी दूसरे विदेशी खिलाड़ी को लाने की कोशिश कर सकती है.
कौल की जगह आएगा कोई नया गेंदबाज?
सिद्धार्थ कौल को पिछले सीजन RCB ने खरीदा था लेकिन पूरे सीजन में उन्हें केवल एक ही मैच खेलने का मौका मिला था. सिद्धार्थ ने जो इकलौता मुकाबला खेला था उसमें 4 ओवर में उन्होंने 43 रन खर्च किए थे और एक भी विकेट नहीं ले सके थे. पिछले कुछ सालों में आईपीएल में सिद्धार्थ को अधिक मौके नहीं मिले हैं क्योंकि उनका प्रदर्शन लगातार खराब रहा है. ऐसे में RCB उनकी जगह कोई नया तेज गेंदबाज ला सकती है.
लोमरोर को किया जाएगा रिलीज?
महिपाल लोमरोर पिछले सीजन RCB से जुड़े थे. उनके लिए पहला सीजन अच्छा नहीं रहा और वह सात मैचों में केवल 86 रन ही बना सके थे. लोमरोर ने इस दौरान एक ही मैच में 42 रन बना डाले थे. उनसे अधिक गेंदबाजी नहीं कराई गई थी. हालांकि, पहले खिताब के करीब पहुंचने की कोशिश में RCB उनकी जगह कोई दूसरा खिलाड़ी ला सकती है.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: नीलामी से पहले इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है चेन्नई सुपर किंग्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)