Chennai Super Kings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हाल ही में रिपोर्ट आई है कि अगले सीजन के लिए नीलामी का आयोजन 16 दिसंबर को बेंगलुरु में होना है. इस बीच यह भी बताया जा रहा है कि 15 नवंबर तक सभी टीमों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को सौंपनी होगी. कई टीमें बदलाव की ओर देख रही होंगी. आइए जानते हैं वे कौन से 3 खिलाड़ी हो सकते हैं जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स को रिलीज कर देना चाहिए.


रायडू को रिलीज कर देना चाहिए


37 साल के भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायडू ने चेन्नई के लिए कई बेहतरीन पारियां खेली हैं लेकिन पिछले सीजन वह बहुत कुछ खास नहीं कर पाए थे. रायडू ने पिछले सीजन 13 मैचों में 274 रन तो बनाए थे लेकिन इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट प्रभावी नहीं रही थी. लगातार रायडू को मौका देने की बजाय चेन्नई को अब किसी युवा खिलाड़ी पर दांव लगाना चाहिए जो उनके लिए लंबे समय तक खेल सके.


लगातार महंगे साबित हुए जॉर्डन


चेन्नई ने पिछले सीजन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज क्रिस जॉर्डन को अपने साथ जोड़ा था. जॉर्डन ने पिछले सीजन केवल 4 ही मैच खेले थे और इस दौरान उनकी इकॉनमी 10 से अधिक की रही थी. इस दौरान जॉर्डन के खाते में केवल दो ही विकेट आए थे. यदि जॉर्डन के टी20 करियर को ही देखा जाए तो उनकी इकॉनमी काफी अधिक है. खासतौर से आईपीएल में वह काफी महंगे साबित हुए हैं. 


दूसरी टीम में सफल हो सकते हैं आसिफ


केरल के 29 साल के तेज गेंदबाज केएम आसिफ का घरेलू करियर काफी शानदार रहा है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स में उन्हें मौके नहीं मिले हैं. 2018 से लगातार इस टीम का हिस्सा रहने वाले आसिफ ने अब तक केवल तीन ही मैच खेले हैं. चेन्नई के पास अच्छे तेज गेंदबाजों की मौजूदगी है और यही वजह है कि आसिफ को मौके नहीं मिल रहे हैं. यदि चेन्नई आसिफ को रिलीज कर दे तो वह किसी और टीम में खेल कर अच्छी सफलता हासिल कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Watch: 'जब से बॉलिंग स्टार्ट करी है, आपको फॉलो कर रहा हूं', मोहम्मद शमी से बोले शाहीन अफरीदी; वीडियो वायरल


क्रिकेट के बाद साइकलिंग में कंपटीशन करते नजर आए विवियन रिचर्ड्स और जावेद मियांदाद, वीडियो वायरल