IPL 2018: रिकॉर्ड गेंदबाजी के साथ नेपाल के संदीप ने दिखाई अपनी चमक
आईपीएल सीजन-11 की नीलामी में पहली बार चर्चा में आए नेपाल के संदीप लेमिछाने ने वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 मुकाबले में धमाकेदार प्रर्दशन किया है. केन्या के खिलाफ खेले गए मैच में संदीप ने पांच विकेट अपने नाम किया.
IPL 2018: आईपीएल सीजन-11 की नीलामी में पहली बार चर्चा में आए नेपाल के संदीप लेमिछाने ने वर्ल्ड क्रिकेट लीग डिविजन-2 मुकाबले में धमाकेदार प्रर्दशन किया है. केन्या के खिलाफ खेले गए मैच में संदीप ने पांच विकेट अपने नाम किया.
नेपाल की क्रिकेट टीम की ओर से खेलने वाले संदीप पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने पांच विकेट लेने का कारनामा किया है. संदीप ने अपनी गेंदबाजी के दौरान सिर्फ 20 रन खर्च किए.
IPL contract with @DelhiDaredevils ✅
— ICC (@ICC) February 12, 2018
Five-wicket haul today against Kenya ✅
Nepal's best ever List A bowling figures (5/20) ✅@IamSandeep25 is on fire at #WCL2! 🔥 pic.twitter.com/lgvayQI31M
17 साल के संदीप नेपाल के लिए 12 लिस्ट ए मैच खेल चुके हैं. लेग ब्रेक गुगली करने वाले संदीप लिस्ट ए मुकाबलों में 4.19 की एकॉनमी रेट से अबतक कुल 21 विकेट लिए हैं.
संदीप आईपीएल का कॉन्ट्रेक्ट पाने वाले नेपाल के पहले क्रिकेट भी बने हैं. संदीप आईपीएल की टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे. दिल्ली की टीम ने संदीप को 20 लाख के बेस प्राइज पर अपनी टीम में शामिल किया है.