IPL 2024: सिर्फ 21 मैचों में ही हो गया साफ, इन 2 टीमों का प्लेऑफ में पहुंचना कंफर्म!
IPL Points Table: प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करेंगी. जिसके बाद पहले और दूसरे पायदान पर फिनिश करने वाली टीमों के बीच क्वॉलीफायर खेला जाएगा.
IPL Playoffs Scanrio: अब तक आईपीएल 2024 के कुल 21 मुकाबले हुए हैं. इस वक्त राजस्थान रॉयल्स के अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स प्वॉइंट्स टेबल में टॉप-4 का हिस्सा हैं. दरअसल, प्वॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमें प्लेऑफ के लिए क्वॉलीफाई करेगी. जिसमें पहले और दूसरे पायदान पर फिनिश करने वाली टीमों के बीच क्वॉलीफायर खेला जाएगा. जबकि प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर में आमने-सामने होगी. बहरहाल, जैसे-जैसे आईपीएल के मुकाबले हो रहे हैं, प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती जा रही है. हालांकि, अभी लंबा सीजन खेला जाना बाकी है, लेकिन प्लेऑफ खेलने वाली टीमों के कयास लगने लगे हैं.
राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आगे, लेकिन...
दरअसल, अब तक संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने अपने चारों मैच जीते हैं, इस तरह यह टीम 8 प्वॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है. इसके अलावा कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने लगातार तीनों मुकाबले जीते, इस तरह श्रेयस अय्यर की टीम के 6 प्वॉइंट्स हैं. लिहाजा, अब तक राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे है. हालांकि, अभी आधे मुकाबले भी नहीं हुए हैं, लिहाजा मौजूदा प्वॉइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल संभव है. उदाहरण के लिए चौथे नंबर पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स और सातवें नंबर की टीम गुजरात टाइटंस के बराबर 4-4 प्वॉइंट्स हैं. ऐसे में महज 1 मैचों के बाद बड़ा फेरबदल देखने को मिल सकता है.
... तो प्वॉइंट्स टेबल में हो जाएगा बड़ा फेरबदल!
इसी तरह सबसे आखिरी पायदान पर काबिज दिल्ली कैपिटल्स और दूसरे नंबर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच महज 4 प्वॉइंट्स का फासला है, यानी अगर ऋषभ पंत की टीम 2 मैच जीतती है और केकेआर की टीम 2 मैच हारती है तो प्वॉइंट्स टेबल में बदलाव संभव है. लेकिन इस वक्त प्वॉइंट्स टेबल देखें तो साफ है कि राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ की रेस में सबसे आगे चल रही है.
ये भी पढ़ें-
Watch: 'अब तू भी मजाक उड़ाएगा मेरे स्लो स्ट्राइक रेट का...', केएल राहुल ने ऐसा क्यों कहा?
यश ठाकुर से पहले इन अनकैप्ड गेंदबाजों ने IPL में चटकाए 5 विकेट, जानिए कौन कौन टीम इंडिया के लिए खेला