T20 World Cup 2022: इस बार टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिये भारतीय टीम (Team India) के 15 खिलाड़ी चुनना सिलेक्टर्स के लिये बड़ा मुश्किल होने वाला है. टी20 क्रिकेट में इस वक्त भारत के कई खिलाड़ी लाजवाब प्रदर्शन कर रहे हैं. हाल ही में खत्म हुई भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भी सीनियर्स खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में कुछ खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन कर टी20 टीम के लिये अपनी दावेदारी ठोंकी है. इसके अलावा भी कई ऐसे युवा खिलाड़ी हैं जो इस सीरीज में बेंच पर बैठे रहे या जिन्हें IPL 2022 में दमदार प्रदर्शन के बावजूद टीम इंडिया में जगह नहीं मिली. अगर इन खिलाड़ियों को आने वाली टी20 सीरीज में मौका मिलता है और ये बेहतर कर जाते हैं तो सिलेक्टर्स के लिये मुसीबतों का पहाड़ टूट सकता है.
भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज में इन खिलाड़ियों ने ठोंकी ताल
दिनेश कार्तिक इसमें पहला नाम हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में 46 की बल्लेबाजी औसत और 158.62 के स्ट्राइक रेट से रन जड़े. एक मुकाबले में वह प्लेयर ऑफ दी मैच भी रहे. कार्तिक के अलावा हर्षल पटेल, आवेश खान और युजवेंद्र चहल ने भी इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया. हर्षल ने इस सीरीज में सबसे ज्यादा (7) विकेट लिये. वहीं चहल 6 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर रहे. आवेश खान ने भी यहां 4 विकेट हासिल किये. उनका इकोनॉमी रेट भी बेहतर रहा. ये चारों ही खिलाड़ी वे हैं, जो पिछले टी20 वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे. ऐसे में पुराने खिलाड़ियों के साथ-साथ ये चार नए दावेदार भी चयनकर्ताओं की चिंता बढ़ाने वाले हैं.
इन्हें मौका मिला तो चयनकर्ताओं पर टूट पड़ेगा पहाड़
टी20 वर्ल्ड कप के लिये भारतीय टीम में दावेदारों की कमी नहीं है. अभी तो उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, कुलदीप यादव और रवि बिश्नोई जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलना बाकी है. ये सभी खिलाड़ी आयरलैंड दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा होंगे. अगर ये खिलाड़ी यहां अच्छा परफॉर्म कर जाते हैं और आगे भी अपनी जगह टीम इंडिया में बनाने में सफल रहते हैं तो चयनकर्ताओं की मुसीबतें और बढ़ जानी हैं.
इन खिलाड़ियों का खेलना लगभग तय
विराट कोहली, रोहित शर्मा , लोकेश रहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, इशान किशन वे बल्लेबाज हैं जो पिछली बार भी टी20 वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा थे और इस बार भी इस स्क्वाड में लगभग होंगे. इनके अलावा ऑलराउंडर्स में हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन भी पिछली बार की तरह इस बार भी टीम में चुने जाने के प्रबल दावेदार हैं. तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी का चुना जाना तो करीब-करीब तय ही समझा जा रहा है.
पिछले टी20 वर्ल्ड कप में ऐसी थी टीम इंडिया
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी स्टैंडबाई खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और दीपक चाहर.
यह भी पढ़ें..
Yuvraj Singh ने शेयर की अपने 'बेबी बॉय' की फोटो, इस तारामंडल पर रखा है बेटे का नाम