Hardik Pandya Statement After Series Loss: भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 3-2 से हार का सामना करना पड़ा है. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने ब्रैंडन किंग की नाबाद 85 रनों की पारी के दम पर भारत को 8 विकेट से मात दी. विंडीज टीम को आखिरी मुकाबले में 166 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उन्होंने 18 ओवर में ही हासिल कर लिया. वहीं इस सीरीज में हार के बाद भी कप्तान हार्दिक पांड्या ने अपने बयान में बिल्कुल भी निराशा को जाहिर नहीं किया.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में मिली हार के बाद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि जब मैं आया तो हमने अपनी लय को खो दिया. हम हालात का फायदा नहीं उठा सके. हमें खुद को चुनौती देनी चाहिए थी. हमें यहां से बेहतर होना होगा. हमें हर चीज विस्तार से बताने की जरूरत नहीं. मुझे पता है कि टीम में मौजूद सभी खिलाड़ियों के पास इस चीज को समझने के लिए पर्याप्त समय है.
हार्दिक ने आगे कहा कि कभी-कभी हारना भी अच्छा होता है. यदि सकारात्मक चीज की तरफ देखा जाए तो हमने सीरीज में काफी सारी चीजों को सीखा है. प्लेयर्स का करेक्टर देखने को मिला है और इसका श्रेय उन्हें जाना चाहिए. वह मैदान पर आने के साथ लगातार नई चीजें करने की कोशिश कर रहे थे. यह प्रोसेस का हिस्सा है ऐसा मुझे लगता है. यदि मैं किसी हालात में होता हूं तो उस समय मैं वही करता हूं जो मेरे दिमाग में सबसे पहले आता है. यह कोई रॉकेट साइंस नहीं है. मुझे किसी भी युवा खिलाड़ी का बेहतर प्रदर्शन देख सबसे ज्यादा खुशी होती है.
तिलक वर्मा ने बल्ले से किया सभी को प्रभावित
भारतीय टीम की तरफ से इस टी20 सीरीज में सर्वाधिक रन अपनी डेब्यू सीरीज खेल रहे तिलक वर्मा ने बनाए. 20 वर्षीय इस खिलाड़ी ने 1 अर्धशतकीय पारी के साथ 5 पारियों में 57.67 के औसत से कुल 173 रन बनाए. इसके अलावा भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट कुलदीप यादव के खाते में आए, जिन्होंने 4 मैचों में 6 विकेट हासिल किए.
यह भी पढ़ें...
Watch: बाल-बाल बची खिलाड़ी की जान! लाइव मैच में फिर हुई सांप की एंट्री, इस बार खतरे में था प्लेयर