IND vs AUS: इंदौर की पिच पर लगातार उठ रहे सवाल, लेकिन रोहित शर्मा ने विकेट का किया बचाव, कहा- बल्लेबाजों को ही...
Rohit Sharma: भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज में स्पिन गेंदबाजों को पिच से काफी मदद मिल रही है. जिसके बाद पिच पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. अब टीम इंडिया के कप्तान ने पिच का बचाव किया है.
![IND vs AUS: इंदौर की पिच पर लगातार उठ रहे सवाल, लेकिन रोहित शर्मा ने विकेट का किया बचाव, कहा- बल्लेबाजों को ही... Indian skipper Rohit Sharma defends spin friendly pitch IND vs AUS Indore Test Match IND vs AUS: इंदौर की पिच पर लगातार उठ रहे सवाल, लेकिन रोहित शर्मा ने विकेट का किया बचाव, कहा- बल्लेबाजों को ही...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/03/d02c4cb33932389d5c4379e18f6e244b1677857352932428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rohit Sharma On Pitch: इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा. इस टेस्ट में भारतीय टीम महज 2 दिन और 1 सेशन में हार गई. वहीं, इंदौर की पिच पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. आईसीसी ने इंदौर की पिच को खराब कैटेगरी में डाल दिया है, लेकिन अब भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने पिच का बचाव किया है. उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि मैचों के रिजल्ट आ रहे हैं, पिच को कसूरवार नहीं ठहरा सकते. टीम इंडिया के कप्तान का मानना है कि पिच को खराब कहना सही नहीं होगा, बल्कि बल्लेबाजों को ऐसी पिचों पर रन बनाने का तरीका खोजना होगा.
'ऐसी पिचों पर खेलना हमारा फैसला था...'
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने स्पिन फ्रेंडली पिच की वकालत की. उन्होंने कहा कि इस तरह की पिच टीम का मजबूत पक्ष है. ऐसी विकटों पर बल्लेबाजों को रन बनाने का तरीका ईजाद करना होगा. भारतीय कप्तान ने कहा कि सामान्य तौर पर सीरीज से पहले तय कर लिया जाता है कि किस तरह की पिचों पर खेलना चाहेंगे... इस तरह की पिचों पर खेलने के लिए हमने हामी भरी थी. ऐसी पिचों पर खेलना हमारा फैसला था. साथ ही उन्होंने कहा कि जब हम जीतते हैं तो अच्छा लगता है, उस वक्त हमसे हमारी बल्लेबाजी के बारे में नहीं पूछा जाता है.
'भारतीय सरजमीं पर खेलते हैं तो ध्यान केवल पिच पर होता है'
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि जब हम हारते हैं तो इस बारे में बात की जाती हैं, तब लोग इस पर बात करते हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह की पिचों पर खेलना हमारा फैसला था. यह फैसला हमने खुद लिया है. हम जानते हैं कि यह चुनौतीपूर्ण हैं, लेकिन हम इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं. भारतीय कप्तान कहते हैं कि अगर इमानदारी से कहूं तो पिच पर लगातार बहुत ज्यादा बातें हो रही हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जब-जब हम भारतीय सरजमीं पर खेलते हैं तो ध्यान केवल पिच पर होता है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि यह बहुत जरूरी है.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)