धर्मशाला: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम के कप्तान बने रोहित शर्मा ने कहा है कि साउथ अफ्रीका जाने वाली टेस्ट टीम में जसप्रीत बुमराह का चयन सभी युवाओं के लिए सबक है कि कड़ी मेहनत का हमेशा फल मिलता है.



वनडे और टी 20 टीम में भारत के नियमित सदस्य बुमराह को पांचवें विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल किया गया है.

आईपीएल टीम के अपने साथी के बारे में प्रतिक्रिया के लिए पूछने पर रोहित ने कहा, ‘‘टेस्ट टीम का हिस्सा होने से उसे काफी फायदा मिलेगा. वह इसे लेकर उत्सुक है. पिछले कुछ समय से वह टेस्ट टीम का हिस्सा बनना चाहता था. उसने वनडे और टी20 फॉर्मेट में जो किया है यह उसका इनाम है.’’

बुमराह को मौजूदा समय में डेथ ओवरों के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माना जाता है और कप्तान का मानना है कि मुश्किल हालात में नई रणनीतियां बना पाने के कारण ही वह इतना सफल हुआ है.

रोहित ने कहा, ‘‘वह मेरे साथ मुंबई इंडियन्स के साथ खेला है और मैंने प्रत्येक मैच के साथ उसे प्रगति करते हुए देखा है. वह जिस भी सीरीज में खेलता है उसमें नई रणनीति, नई योजना के साथ आता है. यह देखकर अच्छा लगता है कि वह गेंदबाज के रूप में परिपक्व हो गया है.’’