Rohit Sharma Press Conference After Asia Cup Won: एशिया कप 2023 का खिताब जीतने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस वार्ता में अपने एक कमेंट से सभी का दिल भी जीतने में कामयाब हुए. टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप तैयारियों को लेकर अब अधिक समय नहीं बचा है. ऐसे में एशिया कप में मिली जीत से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा.


फाइनल मुकाबले में जीत के बाद जब भारतीय कप्तान रोहित शर्मा प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए पहुंचे तो उसके बाद स्टेडियम में हो रही आतिशबाजी की वजह से उन्हें कुछ देर शांत रहना पड़ा. इसके बाद रोहित ने अचानक कहा कि अरे वर्ल्ड कप जीतने के बाद फोड़ो यार. इस दौरान वहां पर मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ गई.






भारतीय कप्तान रोहित ने अपनी इस प्रेस वार्ता के दौरान कई अहम सवालों के भी जवाब दिए. उन्होंने श्रेयस अय्यर की फिटनेस को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि वह अब लगभग पूरी तरह से फिट हैं. उन्होंने कई घंटों तक बल्लेबाजी और फील्डिंग का जमकर अभ्यास भी किया. मुझे नहीं लगता कि हमें उनके फिटनेस को लेकर किसी तरह की कोई चिंता करने की जरूरत है.


राहुल मानसिक तौर पर पूरी तरह से थे तैयार


पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच में श्रेयस अय्यर के अचानक अनफिट होने से केएल राहुल को टॉस से 5 मिनट पहले प्लेइंग 11 में शामिल होने की जानकारी दी थी. राहुल ने इस मौके का लाभ उठाते हुए शानदार 111 रनों की पारी खेल दी. राहुल की इस पारी को लेकर रोहित शर्मा ने कहा कि इस तरह से वापसी करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता है. हमने उन्हें टॉस से 5 मिनट पहले बताया था कि आज का मैच खेल रहे हैं. उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए यह बता कि वह एक क्वालिटी प्लेयर हैं और मानसिक तौर पर किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार हैं.


 


यह भी पढ़ें...


Asia Cup 2023: फाइनल हारने वाली श्रीलंका पर भी हुई पैसों की बारिश, मैदान सुखाने वाले कर्मियों को मिले लाखों रुपये