WC 2023: वनडे रिटायरमेंट से वापस आ रहे हैं बेन स्टोक्स, लेकिन अश्विन ने बटलर पर ली चुटकी
R Ashwin: भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने बेन स्टोक्स की रिटायरमेंट की वापसी पर जॉस बटलर की चुटकी ली. अश्विन ने बताया कि बटलर ज़्यादा बोलने वाले इंसान नहीं हैं.
R Ashwin On Jos Buttler: भारत में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले इंग्लैंड के खेमे में बेन स्टोक्स को वनडे रिटायरमेंट से बाहर लाने की चर्चा ज़ोरों पर है. इंग्लिश टीम के व्हाइट बॉल कोच मैथ्यू मॉट ने जब से कहा है कि ये जॉस बटलर की ज़िम्मेदारी होगी कि वो स्टोक्स को वनडे रिटायरमेंट से बाहर आने के लिए तैयार करें. अब भारतीय स्पिनर अश्विन ने इस पर जॉस बटलर की चुटकी ली है.
इंग्लैंड के कोच मैथ्यू मॉट ने ‘मेल ऑन संडे’ अखबार से बात करते हुए कहा था, “जॉस शायद उस बातचीत को लीड करेंगे, लेकिन बेन हम सभी के साथ बिल्कुल सीधा है. हम देखेंगे कि क्या वे इच्छुक हैं. इस बात को लेकर कोई साफ निर्देश नहीं है कि वो क्या करेंगे, लेकिन हम अभी भी उम्मीद में हैं. मैंने हमेशा कहा कि उनकी गेंदबाज़ी बोनस होगी, लेकिन देखिए वो बल्ले से क्या लाते हैं, यहां तक फील्डिंग में भी.”
वहीं अश्विन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स में उनके साथी खिलाड़ी बटलर ज़्यादा नहीं बोलते हैं और वे स्टोक्स को संन्यास से वापसी लेने के लिए पूरी तरह मनाने की कोशिश करेंगे. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “वे बेन स्टोक्स को वनडे रिटायरमेंट से वापसी और वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए मनाने की पूरी कोशिश करेंगे और लगता कि ये ज़िम्मेदारी बटलर को दी गई है.”
अश्विन ने आगे कहा, “मैथ्यू मॉट के अनुसार ऐसा लगता है कि बेन स्टोक्स को देखना बटलर की ड्यूटी है. इसलिए बटलर स्टोक्स पर नज़र रखे हुए हैं. अब यह बटलर का काम होगा कि वो स्टोक्स को वर्ल्ड कप के लिए उपलब्ध कराएं. हालांकि बटलर ज़्यादा नहीं बोलते हैं. वह मुश्किल से ही बोलते हैं. इसलिए मेरा अनुमान यही है कि वह स्टोक्स के पाए जाएंगे और कहेंगे, ‘यार, प्लीज हमें ज्वाइन कर लो.’ अगर तुम रिटायरमेंट से बाहर आ जाते हो तो ये बहुत अच्छा होगा. बटलर ज़्यादा नहीं बोलेंगे. वह अपना बेस्ट करने की कोशिश करेंगे.”
ये भी पढ़ें...
रोनाल्डो की राह पर नेमार, सऊदी अरब के क्लब अल हिलाल से जुड़े; हर साल कमाएंगे हजारों करोड़