ODI World Cup 2023: फॉर्म में लौटे अश्विन भारतीय विश्व कप स्क्वाड में होंगे शामिल? राहुल द्रविड़ से मिला ये जवाब
R Ashwin: वर्ल्ड कप 2023 से पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई वनडे सीरीज़ में भारतीय स्पिनर आर अश्विन ने 2 मैचों में 4 विकेट चटकाए.
R Ashwin India's ODI World Cup 2023 Squad: भारतीय टीम ने घरेलू सरज़मीं पर खेले जाने वाले वनडे विश्व कप से ठीक से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेली. इस सीरीज़ में स्टार स्पिनर आर अश्विन भी भारत का हिस्सा रहे. अश्विन ने सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन कर ये सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या उन्हें विश्व कप के स्क्वाड में शामिल किया जाएगा? भारत 28 सितंबर (गुरुवार) तक विश्व कप स्क्वाड में आखिरी बदलाव कर सकता है.
अश्विन की शानदार फॉर्म और अक्षर पटेल की इंजरी से अटकलें और तेज़ हो गईं. ऑलराउंडर अक्षर पटेल वर्ल्ड कप स्क्वाड का हिस्सा हैं. लेकिन इससे पहले खेले गए एशिया कप 2023 में अक्षर को इंजरी हो गई थी, जिसके चलते वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज़ में भारत का हिस्सा नहीं बन सके. वहीं अक्षर की गैरमौजूदगी में स्पिनर आर अश्विन ने गेंद के साथ कमाल प्रदर्शन किया.
अब भारत के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अश्विन को वर्ल्ड कप स्क्वाड में शामिल किए जाने को लेकर जवाब दिया है. हेड कोच ने अश्विन को लेकर कहा, “अश्विन ने शुरुआती दो मैचों में गेंदबाज़ी की, उसे देखकर वाकई अच्छा लगा.” हालांकि द्रविड़ ने आगे इस बात को लेकर हामी नहीं भरी कि अश्विन को विश्व कप के लिए स्क्वाड में जगह दी जाएगी.
हेड कोच ने कहा, “हमें आधिकारिक पुष्टि या इस पर फैसले के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा. एनसीए सिलेक्टर्स और अजीत अगरकर के साथ संपर्क में है इसलिए मैं इस पर कोई कमेंट नहीं करूंगा. अगर कोई भी मौका होगा तो आपको आधिकारिक तौर पर सुनने को मिल जाएगा, फिलहाल कोई बदलाव नहीं.” राहुल द्रविड़ ने अपनी इस बात से साफ कर दिया है कि अभी स्क्वाड में कोई बदलाव की उम्मीद नहीं है यानी अश्विन को विश्व कप स्क्वाड में मौका मिलना आसान नहीं है.
ये भी पढे़ं...