R Ashwin Question Form Elon Musk: हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के हीरो रहे आर अश्विन को ट्विटर पर किसी दिक्कत का सामना करना पड़ा. अश्विन ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं. वो अपने ट्वीट्स से फैंस का मनोरंजन करते रहते हैं. अश्विन ने अपनी ट्विटर से जुड़ी समस्या के लिए सीधा ट्विटर के सीईओ एलन मस्क से सवाल किया. दरअसल, वो अपने अकाउंट की सुरक्षा को लेकर कुछ परेशान दिखाई दिए.
अश्विन ने ट्वीट कर सुरक्षा के बारे में सवाल किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “ ओके!! मैं अब 19 मार्च से पहले अपने ट्विटर अकाउंट को कैसे सुरक्षित कर सकता हूं. मुझे पॉप-अप मिलते रहते हैं, लेकिन कोई भी लिंक स्पष्ट नहीं होता है. एलन मस्क ज़रूरी काम करने में खुशी होती है. हमें सही दिशा में इंगित करें.”
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रहे थे ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज़’
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन को शानदार प्रदर्शन के चलते ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ से नवाज़ा गया था. उन्होंने ट्रॉफी में 17.28 की औसत से कुल 25 विकेट चटकाए थे. इसमें उन्होंने दो फाइफर (5 या अधिक विकेट) लिए थे. वहीं, सीरीज़ मे बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 86 रन बनाए थे. अश्विन मौजूदा वक़्त में टेस्ट के नंबर वन गेंदबाज़ हैं.
अब तक ऐसा रहा अंतर्राष्ट्रीय करियर
अश्विन ने अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 92 टेस्ट, 113 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. टेस्ट में उन्होंने 23.93 की औसत से 474 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाज़ी में 26.97 की औसत से 3129 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं.
वनडे में गेंदबाज़ी करते हुए अश्विन ने 33.49 की औसत से 151 विकेट चटकाए हैं और टी20 इंटरनेशनल में 23.22 की औसत और 6.90 की इकॉनमी से 72 सफलताएं हासिल की हैं. वहीं बल्लेबाज़ी में वनडे में उन्होंने 707 और टी20 इंटरनेशनल में 184 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...