Ravichandran Ashwin Record: भारतीय स्पिनर आर अश्विन इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में एक बड़ा ही ऐतिहासिक कारनामा कर सकते हैं. दूसरे टेस्ट के तीन दिन पूरे हो चुके हैं. तीसरे दिन अश्विन ने 1 विकेट अपने नाम किया. अब उन्हें 500 टेस्ट विकेट पूरे करने के लिए सिर्फ 3 विकेट की दरकार है. विशाखापटनम में खेले जा रहे मुकाबले के चौथे दिन अश्विन 3 विकेट लेकर बड़ा कारनामा कर सकते हैं.
अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बॉलर बन सकते हैं. अश्विन से पहले पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले ने इस बड़े आंकड़े को छुआ था. कुंबले ने अपने करियर में 619 टेस्ट विकेट लिए. कुंबले भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट वाले गेंदबाज़ हैं. आर अश्विन लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. वहीं कुंबले ओवरऑल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा विकेट झटकने वाले चौथे बॉलर हैं.
बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ से पहले अश्विन टेस्ट में 490 विकेट ले चुके थे. अब दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन तक उन्होंने 497 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. यानी अब तक सीरीज़ में भारतीय स्पिनर 7 विकेट चटका चुके हैं. अश्विन अब तक 96 टेस्ट खेल चुके हैं और वो 97वां मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ (भारत बनाम इंग्लैंड दूसरा टेस्ट) खेल रहे हैं.
अब तक ऐसा रहा अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन अब तक 96 टेस्ट खेल चुके हैं. उन्होंने नवंबर, 2011 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ फॉर्मेट में डेब्यू किया था. हालांकि इससे पहले जून, 2010 में उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर लिया था. वहीं, अब तक खेले गए टेस्ट मैचों की 181 पारियों में बॉलिंग करते हुए उन्होंने 23.79 की औसत से 496 विकेट अपने नाम कर लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 34 'फाइव विकेट हॉल' और 8 'टेन विकेट हॉल' अपने नाम किए हैं. बॉलिंग के साथ अश्विन ने बैटिंग से भी काफी योगदान दिया है. उन्होंने अब तक 136 पारियों में बैटिंग करते हुए 26.62 की औसत से 3222 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक लगा लिए हैं.
ये भी पढ़ें...