IND vs SL: अगले हफ्ते चुनी जाएगी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम, रोहित का चयन मेडिकल अपडेट पर निर्भर
IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का चयन किया जाएगा, लेकिन फिलहाल रोहित शर्मा की उपलब्धता को लेकर संशय बना हुआ है.
![IND vs SL: अगले हफ्ते चुनी जाएगी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम, रोहित का चयन मेडिकल अपडेट पर निर्भर Indian squad for SriLanka series to be announced next week, Decision on Rohit Sharma’s inclusion only after clearance by BCCI’s Medical Team IND vs SL: अगले हफ्ते चुनी जाएगी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के लिए भारतीय टीम, रोहित का चयन मेडिकल अपडेट पर निर्भर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/02/f369e40c476d4252d756b74f7e722a1a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SL: भारतीय टीम का बांग्लादेश दौरा समाप्त होने वाला है और इसके बाद उन्हें अपने घर में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज खेलनी है. जनवरी की शुरुआत में श्रीलंका की टीम भारत दौरे पर आएगी और तीन मैचों की टी20 तथा वनडे सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए जल्द ही भारतीय टीम का चयन किया जाएगा, लेकिन फिलहाल रोहित शर्मा की उपलब्धता को लेकर संशय बना हुआ है. चोट लगने के कारण रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज मिस की है.
श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा अगले हफ्ते हो सकती है. चोट के कारण बाहर चल रहे रोहित को टीम में तभी शामिल किया जाएगा जब बोर्ड की मेडिकल टीम उन्हें फिट घोषित करेगी. रोहित ने वनडे सीरीज में चोट लगने के बाद पहला टेस्ट मिस किया था. इसके बाद उनके दूसरा टेस्ट खेलने की उम्मीद थी, लेकिन पूरी तरह फिट नहीं हो पाने के कारण उन्होंने दूसरा मैच भी मिस कर दिया है.
रोहित को दूसरे वनडे के दौरान हाथ में चोट लगी थी जिसके बाद उन्होंने पूरी पारी में फील्डिंग नहीं की थी. रोहित बल्लेबाजी के लिए भी नौवें नंबर पर आए थे जब टीम एकदम मुश्किल में फंसी थी. रोहित ने धुंआधार अर्धशतक लगाते हुए भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन जीत दिला नहीं सके थे.
03 जनवरी से शुरू होगी सीरीज
श्रीलंका के भारत दौरे की शुरुआत 03 जनवरी को होने वाले पहले टी20 मुकाबले के साथ होगी. इसके बाद 05 जनवरी को दूसरा और 07 जनवरी को आखिरी टी20 मुकाबला खेला जाना है. 10 जनवरी से वनडे सीरीज की शुरुआत होनी है जिसका दूसरा मैच 12 जनवरी को खेला जाएगा. वनडे सीरीज का आखिरी मैच 15 जनवरी को खेला जाना है.
यह भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)