T20 World Cup 2024: जल्द ही शुरू होने वाला टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा. सभी टीमों को 1 मई तक अपनी-अपनी टीम का ऐलान करना है. ऐसे में दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं कि आखिर भारत वर्ल्ड कप में किन खिलाड़ियों के साथ उतरेगा. अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर जल्द ही 15 खिलाड़ियों के स्क्वाड के चयन के लिए मीटिंग करने वाले हैं, जिसके बाद वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया जाएगा.
दिल्ली में 27 या 28 अप्रैल को हो सकती है मीटिंग
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार सभी चयनकर्ता 27 या 28 अप्रैल को दिल्ली में मीटिंग कर सकते हैं. बता दें कि 27 अप्रैल को अरुण जेटली स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का मैच होना है, इसलिए भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी दिल्ली में मौजूद रहेंगे. रिपोर्ट अनुसार रोहित शर्मा और सभी चयनकर्ता टी20 वर्ल्ड कप 2024 के स्क्वाड के चयन पर मुहर लगा सकते हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर अभी स्पेन में छुट्टियां मना रहे हैं और 27 या 28 अप्रैल को दिल्ली आकर सीधे मीटिंग का हिस्सा बनेंगे.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कप्तान रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज का वर्ल्ड कप के लिए अमेरिका जाना लगभग तय है. ये सभी खिलाड़ी फिट रहे तो वर्ल्ड कप में जरूर खेलेंगे. इस बीच हार्दिक पांड्या संकट में घिरते हुए नजर आ रहे हैं. उन्हें लेकर खबरें सामने आई हैं कि उनका चयन मुंबई इंडियंस के लिए प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा, जो अब तक अच्छा नहीं रहा है.
भारत कब खेलेगा पहला मैच?
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीमें भाग लेंगी, जिन्हें 5-5 टीमों के 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है, जिसमें पाकिस्तान, यूएसए, कनाडा और आयरलैंड भी शामिल हैं. भारतीय टीम अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी, जहां उसका सामना आयरलैंड से होगा. वहीं चिर प्रतिद्वंदी भारत और पाकिस्तान 9 जून को भिड़ेंगे.
यह भी पढ़ें: