एक्सप्लोरर
Advertisement
हार्दिक पांड्या ने इस तस्वीर के साथ याद किया मुश्किल दिनों से भारतीय टीम तक का सफर
टीम इंडिया के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने पुराने मुश्किल दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट जगत में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. हार्दिक पांड्या अब स्पेशल टैलेंट की वजह से वनडे, टी20 से लेकर टेस्ट टीम में भी भारतीय टीम का अहम हिस्सा है. लेकिन आज टीम इंडिया के इस स्टार ने अपने पुराने मुश्किल दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.
हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के बाद आज अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने पुराने दिनों की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में पांड्या के पुराने दिनों की झलक है और उनका क्रिकेट के प्रति प्यार भी नज़र आ रहा है.
उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट क्रिकेट के अपने पुराने मुश्किल दिनों का ज़िक्र करते हुए बताया कि किस तरह से वो लोकल मैच के खेलने के लिए कई बार ट्रक की सवारी करके भी पहुंचे हैं. हार्दिक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''उन दिनों में मैं लोकल मैच खेलने के लिए ट्रक से भी सफर किया करता था. जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. अब तक ये एक शानदार सफर रहा है. मुझे इस खेल से प्यार है.''
हार्दिक पांड्या ने मुश्किल दिनों से भारतीय टीम तक का सफर किया है. लेकिन अब हार्दिक के बाद उनके टैलेंटिड भाई क्रुणाल पांड्या भी भारतीय टीम तक पहुंच गए हैं. खुद पांड्या ने इस बारे में खुलासा किया कि किस तरह से उनके पिता ने उनके लिए जीवन में बलिदान दिए, यहां तक कि वो अपने बेटों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देने के लिए अपने शहर को भी छोड़ आए. हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी इस समय भारतीय टी20 टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ खेल रहे हैं.#Throwback To those days when I would travel in a truck to play local matches which has taught me so much 🙏🏾
It’s been an amazing journey so far 🇮🇳 Hell yes I love this sport! #DreamsDoComeTrue pic.twitter.com/nHaIG65S1s — hardik pandya (@hardikpandya7) September 20, 2019
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement