भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या ने क्रिकेट जगत में एक बड़ा मुकाम हासिल किया है. हार्दिक पांड्या अब स्पेशल टैलेंट की वजह से वनडे, टी20 से लेकर टेस्ट टीम में भी भारतीय टीम का अहम हिस्सा है. लेकिन आज टीम इंडिया के इस स्टार ने अपने पुराने मुश्किल दिनों को याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है.


हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में जीत के बाद आज अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर अपने पुराने दिनों की एक तस्वीर साझा की है. इस तस्वीर में पांड्या के पुराने दिनों की झलक है और उनका क्रिकेट के प्रति प्यार भी नज़र आ रहा है.

उन्होंने इस तस्वीर को पोस्ट क्रिकेट के अपने पुराने मुश्किल दिनों का ज़िक्र करते हुए बताया कि किस तरह से वो लोकल मैच के खेलने के लिए कई बार ट्रक की सवारी करके भी पहुंचे हैं. हार्दिक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ''उन दिनों में मैं लोकल मैच खेलने के लिए ट्रक से भी सफर किया करता था. जिससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला. अब तक ये एक शानदार सफर रहा है. मुझे इस खेल से प्यार है.''




हार्दिक पांड्या ने मुश्किल दिनों से भारतीय टीम तक का सफर किया है. लेकिन अब हार्दिक के बाद उनके टैलेंटिड भाई क्रुणाल पांड्या भी भारतीय टीम तक पहुंच गए हैं. खुद पांड्या ने इस बारे में खुलासा किया कि किस तरह से उनके पिता ने उनके लिए जीवन में बलिदान दिए, यहां तक कि वो अपने बेटों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देने के लिए अपने शहर को भी छोड़ आए.

हार्दिक और उनके भाई क्रुणाल पांड्या भी इस समय भारतीय टी20 टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ खेल रहे हैं.