Cheteshwar Pujara's 100th Test Match: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ और टेस्ट स्पेशलिस्ट चेतेश्वर पुराजा अब तक अपने करियर में 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. पुजारा इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. उन्होंने नागपुर में अपने करियर का टेस्ट नंबर 99 खेला था. वहीं अब, 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मैच खेला जाएगा. इस मैच के ज़रिए पुजारा अपना 100वां टेस्ट खेलेंगे. 


अब तक करियर में इन रिकॉर्ड्स को किया अपने नाम 



  • 99 टेस्ट मैच के साथ पुजारा भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट मैच खेलने के मामले में 13वें नंबर पर मौजूद हैं. पूर्व भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अज़हरूद्दी भी उनसे उपर 99 टेस्ट खेलकर मौजूद हैं. दिल्ली टेस्ट में पुजारा अज़हरूद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. इस मामले में सचिन तेंदलुकर 200 टेस्ट मैचों के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. 

  • पुजारा ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 7021 रन बनाए हैं. भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने में पुजारा 8वें पायदान पर मौजूद हैं. पूर्व कप्ताव सौरव गांगुली 7212 टेस्ट रनों के साथ उनके उपर 7वें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं सचिन तेंदलुकर 15921 रन के साथ अव्वल नंबर पर मौजूद हैं. 

  • पुजारा ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 206* रनों का हाई स्कोर बनाया है. भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट स्कोर बनाने के मामले में पुजारा 37वें नंबर पर मौजूद हैं. वीरेंद्र सहवाग इस लिस्ट में 319 रनों के साथ नंबर वन पर मौजूद हैं. 

  • टेस्ट क्रिकेट में पुजारा ने 5000 से अधिक रन बनाए और फील्डिंग से 50 बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा है. 

  • टेस्ट क्रिकेट में पुजारा का औसत 44.15 का है. भारतीय क्रिकेटर्स के लिए सर्वाधिक टेस्ट औसत के मामले में पुजारा 11वें नंबर पर मौजूद हैं. वहीं विनोद कांबली 54.20 की औसत के साथ अव्वल नंबर पर हैं.

  • पुजारा भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने वाले 7वें बल्लेबाज़ हैं. उन्होंने अब तक कुल 19 शतक जड़े हैं. 

  • भारत के लिए टेस्ट में अर्धशतक लगाने के मामले में भी पुजारा 7वें नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने अब तक कुल 53 अर्धशतक लगाए हैं. 

  • इन दिनों खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पुजारा ने कुल 21 मैचों की 38 पारियों में 52.77 की औसत से 1900 रन बनाए हैं. पुजारा ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले छठे बल्लेबाज़ हैं. 

  • पुजारा ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कुल 15 बार 50 का आंकड़ा पार किया है. ट्रॉफी में सर्वाधिक अर्धशतक लगाने वाले पुजारा चौथे बल्लेबाज़ हैं. 

  • बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने कुल 5 शतक लगाए हैं. पुजारा इस ट्रॉफी सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले आठवें बल्लेबाज़ हैं. 


अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर


अक्टूबर, 2010 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले चेतेश्वर पुजारा ने अब तक अपने करियर में कुल 99 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट की 169 पारियों बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 44.15 की औसत से 7021 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने कुल 19 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनका हाई स्कोर 206* रनों का रहा है. इसके अवाला वनडे में उन्होंने 51 रन बनाए हैं. 


ये भी पढ़ें...


WPL Auction: वीमेन्स प्रीमियर लीग ने बदली कई महिला क्रिकेटर्स की ज़िंदगी, करोड़ों मिलने पर कोई खरीदेगा घर तो कोई...