IND vs BAN 1st test: टेस्ट सीरीज़ से पहले अपनी सबसे बड़ी कमज़ोरी दूर करते दिखे श्रेयस अय्यर, जानिए कैसे किया अभ्यास
IND vs BAN 1st test: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर अपनी सबसे बड़ी कमज़ोरी के खिलाफ अभ्यास कर रहे हैं.
IND vs BAN 1st test: वनडे सीरीज़ 2-1 से गंवाने के बाद भारतीय बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए बिल्कुल तैयार दिखाई दे रही है. टेस्ट सीरीज़ का पहला मैच 14 दिसंबर, बुधवार से जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम, चट्टोग्राम में खेला जाएगा. इस सीरीज़ के पहले मैच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैरमौजूदगी में केएल राहुल टीम (KL Rahul) की कमान संभालेंगे.
रोहित शर्मा की उनकी जगह टीम में अभिमन्यू ईश्वरन को टीम में शामिल किया गया है. पहले टेस्ट मैच में टीम के स्टार बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भी मौका मिल सकता है. इस मैच से पहले अय्यर अपनी सबसे बड़ी कमज़ोरी यानी शार्ट बॉल के खिलाफ जमकर अभ्यास कर रहे हैं.
शॉर्ट बॉल पर किया अभ्यास
श्रेयस अय्यर वैसे हर बॉल खेलने के में माहिर हैं, लेकिन शॉर्ट बॉल पर वो अक्सर फंसते हुए दिखाई देते हैं. लंबे वक़्त से शॉर्ट बॉल अय्यर की कमज़ोरी रही है. टेस्ट सीरीज़ से पहले वो नेट्स में अपनी इस कमज़ोरी को दूर कर रहे हैं. अय्यर शॉर्ट बॉल के खिलाफ जमकर अभ्यास कर रहे हैं. अभ्यास के बाद वो शॉर्ट बॉल पर अच्छे शॉट्स खेल सकते हैं.
वनडे सीरीज़ के पहले मैच में भी उन्हे शॉर्ट बॉल के खिलाफ संघर्ष करते हुए देखा गया था. वनडे सीरीज़ में अय्यर का प्रदर्शन अच्छा रहा था. लेकिन बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ इबादत हुसैन ने उन्हें पहले मैच में शॉर्ट पर कीपर कैच के ज़रिए चलता किया था. अब अय्यर अपनी इस कमज़ोरी पर काम रहे हैं.
शॉर्ट बॉल से क्यों होती है दिक्कत?
गौरलतब है कि अय्यर शॉर्ट में काफी संघर्ष करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें इस गेंद के खिलाफ इतना स्ट्रगल क्यों करना पड़ता है. दरअसल, 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज़ के एक मैच में फील्डिंग के दौरान उनका बायां कंधा अपनी जगह से कुछ खिसक गया था. इसके बाद उन्होंने कंधे की सर्जरी करवाई, तब से ही अय्यर शॉर्ट बॉल के खिलाफ संघर्ष करते हैं.
ये भी पढ़ें...