2022 से ODI में मोहम्मद सिराज ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश, जानें लिस्ट में और कौन-कौन शामिल
Mohammed Siraj Record: भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज इन दिनों शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. 2022 से वनडे क्रिकेट में वह सर्वाधिक डॉट गेंदें फेंक चुके हैं.
![2022 से ODI में मोहम्मद सिराज ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश, जानें लिस्ट में और कौन-कौन शामिल Indian Star Fast Blower Mohammed Siraj bowled most dot ball Since 2022 in ODI 2022 से ODI में मोहम्मद सिराज ने फेंकी सबसे ज्यादा डॉट बॉल, आंकड़े देख उड़ जाएंगे होश, जानें लिस्ट में और कौन-कौन शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/12f7bfed046044b9cf7b5d5896e25e141674126435183582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mohammed Siraj Record: भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) इन दिनों शानदार फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. बीते कुछ वक़्त से वनडे क्रिकेट में उनके आंकड़े चौंकाने वाले हैं. वनडे क्रिकेट में वह भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज़ों में से एक हैं. 2022 से उनके आंकड़े होश उड़ाने वाले हैं. दरअसल, 2022 से सिराज ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा डॉट गेंदें फेंकी हैं. सिराज 2022 से अब तक कुल 606 डॉट बॉल फेंक चुके हैं.
इन गेंदबाज़ों को छोड़ा पीछे
डॉट बॉल की इस लिस्ट में सिराज के अलावा वेस्टइंडीज़ के गेंदबाज़ अकील हुसैन दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 2022 से अब तक कुल 551 गेंदें फेंकी हैं. वहीं अल्ज़ारी जोसेफ इस मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद है. उन्होंने जब से लेकर अब तक वनडे में कुल 534 डॉट गेंदें फेंकी हैं.
औसत के मामले में जसप्रीत बुमराह को छोड़ा पीछे
सिराज ने बेस्ट बॉलिंग एवरेज के मामले में टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है. बुमराह का कम से कम 150 ओवर के बाद गेंदबाज़ी का औसत 24.30 का रहा था. अब सिराज 21.02 की औसत से साथ इस मामले में नंबर वन पर आ गए हैं.
अब तक ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर
सिराज भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. उन्होंने भारतीय टीम के लिए 2017 में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था. सिराज ने अब तक 15 टेस्ट मैचों में 30.39 की औसत से 46 विकेट लिए हैं. इसके अलावा 20 वनडे मैचों में उन्होंने 20.02 की औसत से 37 विकेट झटके हैं. वहीं 8 टी20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए उन्होंने 26.26 की औसत से 11 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनकी इकॉनमी 9.18 की रही है.
ये भी पढे़ं...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)