Why Bowlers Get Injured: भारतीय टीम के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लंबे वक़्त से इंजरी से जूझ रहे थे. हालांकि दोनों ही खिलाड़ियों को आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. दोनों तेज़ गेंदबाज़ों की लंबे वक़्त बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है. दोनों ही पेसर बैक इंजरी से परेशान थे. अब प्रसिद्ध कृष्णा ने खुलास करते हुएबताया कि क्यों तेज़ गेंदबाज़ों को इंजरी होती है.
कृष्णा ने ‘ईएसपीएनक्रिकइन्फो’ से बात करते हुए बताया, “मैं उनमें से नहीं हूं जो किसी भी चीज को लेकर उत्साहित या नर्वस हो जाए. मैं इसे संतुलित तरीके से लेता हूं. तेज गेंदबाज के रूप में, आप चोटों के लिए साइन अप करते हैं, आप कड़ी मेहनत वाले दिनों के लिए साइन अप करते हैं, आप लंबे दिनों के लिए साइन अप करते हैं... यह सब हमारे खेल का हिस्सा है. मेरा मतलब है कि जब हर कोई काफी क्रिकेट खेल रहा हो तो यह आसान नहीं होता. बहुत कुछ हो रहा है और आप घर पर बैठे हैं और वास्तव में चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन मैं आशावादी था.”
प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया कि इंजरी के दौरान उनका माइंडसेट क्या था. कृष्णा ने कहा, “सर्जरी से पहले शुरुआती चरण में मैं थोड़ा बेचैन था कि इसमें इतना समय क्यों लग रहा था, खासकर जब से मैंने गेंदबाजी शुरू की थी. ऐसे दिन थे जब मुझे बहुत अच्छा लग रहा था और 'ओह, मैं खेलने के लिए तैयार हूं', लेकिन फिर दो और सेशन के बाद मुझे एहसास हुआ कि मुझे अधिक की आवश्यकता है और शरीर को खुद को कंडीशन करने के लिए समान तीव्रता की आवश्यकता है.”
उन्होंने आगे कहा, “अगर मुझे शीर्ष स्तर पर खेलना है तो तीव्रता काफी हाई होगी. एक बार सर्जरी हो जाने के बाद, मैं तैयार था कि इसमें समय लगेगा. मैंने चीजों को देखने का नजरिया बदल दिया. मैंने इसे एक दिन एक बार लिया. मैं अपनी ट्रेनिंग का लुत्फ उठा रहा था, मैंने अपने परिवार के साथ अच्छा समय बिताया. अच्छी चीजें हुईं. मैं बहुत आशावादी और सकारात्मक था."
लंबे वक़्त से बाहर हैं कृष्णा
बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा लंबे वक़्त से क्रिकेट दूर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी पेशेवर मैच अगस्त, 2022 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था. सितंबर 2022 में कृष्णा को न्यूज़ीलैंड-ए के खिलाफ व्हाइट बॉल सीरीज़ के लिए चुना गया था. स्क्वाड में नाम आने के बाद उन्हें इंजरी हो गई थी.
ये भी पढ़ें...