धोनी के टीम से बाहर रहने पर स्टार स्पिनर ने कहा- इसलिए खलती है माही की कमी
धोनी ने पिछले आठ महीनों से क्रिकेट के मैदान से दूरी बना रखी है. हालांकि धोनी इस महीने के अंत में आईपीएल के जरिए क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं.
इंग्लैंड में पिछले साल खेले गए वर्ल्ड कप के बाद से टीम इंडिया के सबसे सफल विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. धोनी की अनुपस्थिति में विकेटकीपिंग का जिम्मा लोकेश राहुल और रिषभ पंत संभाल रहे हैं. हालांकि धोनी के साथ खेलने वाले खिलाड़ियों को उनकी कमी खल रही है. टीम इंडिया के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव ने कहा कि धोनी के नहीं खेलने पर उनके कमी बहुत खलती है.
कुलदीप ने कहा, " निश्वित रूप से, माही भाई अपने साथ काफी अनुभव लेकर आए हैं और उन्होंने भारतीय टीम को काफी कुछ दिया है. इसलिए जब उनके जैसे कोई खिलाड़ी नहीं खेलता है तो उनकी कमी खलती है. पंत और राहुल अच्छा कर रहे हैं. दोनों काफी अच्छा कर रहे हैं और उनमें ज्यादा असमानता नहीं है."
कुलदीप और युजवेंद्र चहल भारत के दो कलाई के स्पिनर हैं. लेकिन रवींद्र जडेजा के सीमित ओवरों के क्रिकेट में लौटने के बाद से एक मैच में दोनों का एक साथ खेलना कम ही हुआ है. इस पर यादव ने कहा, "हमारी टीम काफी मजबूत है और हम बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए हरसंभव प्रयास करेंगे. जहां तक कलाई के स्पिनरों की बात है तो यह सब टीम प्रबंधन फैसला करता है. अगर वे दो खिलाड़ियों को खेलना चाहते हैं, जोकि अच्छी बल्लेबाजी और गेंदबाजी करने की स्थिति में हो तो यह टीम के लिए हमेशा अच्छी बात होती है. इसलिए अगर हम एक साथ खेलते हैं तो यह अच्छा होगा."
धोनी की वापसी की संभावना
कुलदीप को 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली वनडे सीरीज में भारतीय टीम में जगह मिलनी की उम्मीद है. इसके बाद फिर आईपीएल हैं, जहां कुलदीप अच्छा करना चाहेंगे ताकि टी-20 विश्व कप के लिए उनके पर विचार हो सके.
BCCI साफ कर चुका है कि धोनी अब टीम के फ्यूचर प्लान का हिस्सा नहीं है. इसके बावजूद धोनी के मैदान पर वापसी की संभावना खत्म नहीं हुई है. धोनी अगर आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो उनकी इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने ट्वेंटी-ट्वेंटी विश्व कप में टीम में वापसी हो सकती है.
धोनी ने चेन्नई में प्रैक्टिस शुरू की, 29 मार्च को ओपनिंग मैच में मुंबई से मुकाबला
IPL से पहले धोनी का नया अवतार, मैदान पर बल्ले से नहीं बल्कि ऐसे दिखाया कमाल