R Ashwin: भारतीय टीम के स्टार स्पिनर आर अश्विन (R Ashwin) अपनी फिरकी वाली गेंदबाज़ी को लेकर चर्चाओं में बने रहते हैं. लेकिन इस बार वो अपनी एक अनोखी वीडियो को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. अश्विन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. यह अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ लड़के क्रिकेट खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं. लेकिन इसमें अनोखी बात यह है कि इस बार क्रिकेट गेंद और बल्ले से नहीं बल्कि अलग ही अंदाज़ में खेला जा रहा है.


इस अंदाज़ में खेला गया क्रिकेट


इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि यहां क्रिकेट खेलने के लिए बल्लेबाज़ हाथ में बल्ला तो पकड़े हैं, लेकिन गेंदबाज़ के पास गेंद की जगह एक छोटा सा बच्चा है. बॉलर इस बच्चे को धक्का देता है और यह बच्चा धीरे-धीरे बल्लेबाज़ की तरफ गेंद बनकर जाता है और बल्लेबाज़ गेंद को डिफेंड करता है. इस पर गेंदबाज़ अंपायर से एल्बीडब्लयू की अपील करता है और अंपायर इसे आउट करार दे देते हैं.


बल्लेबाज़ ने लिया DRS


अंपायर के फैसले से नाखुश बल्लेबाज़ DRS की मांग करता है. फील्ड अंपायर थर्ड अंपायर की ओर इशारा करते हैं. इसके बाद बड़े ही अनोखे अंदाज़ में थर्ड अपंयार एल्बीडब्लयू को चेक करता है और पता चलता कि गेंद बल्ले से भी नहीं लगी और जाकर सीधी स्टंप को हिट कर रही है. अंपायर अपने फैसले पर कायम रहते हुए बल्लेबाज़ को आउट करार देते हैं. रिव्यू के दौरान बैकग्राउंड में वीडियो में थर्ड अंपायर की आवाज़ भी सुनाई देती है.






 


अश्विन ने इस वीडियो को रिट्विट करते हुए लिखकर हंसने वाला रिएक्शन दिया है, साथ ही उन्होंने तालियों की इमोजी भी लगाई है. गौरतलब है कि आर अश्विन भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई दिए थे.


 


ये भी पढ़ें...


IND vs BAN: रोहित शर्मा एंड कंपनी आज पहुंचेगी ढाका, शिखर धवन-वाशिंगटन सुंदर शुक्रवार को होंगे टीम में शामिल