Sarfaraz Khan Fitness: सरफराज खान फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेल रहे हैं. पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 150 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया में जगह पक्की करने का दावा ठोक दिया है. मगर उसके बाद भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाना है. दोनों देशों के बीच 5 मैचों की शृंखला 22 नवंबर से शुरू होगी. उससे पूर्व सरफराज ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने के इरादे से अपनी फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं.


द इंडियन एक्स्प्रेस अनुसार भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया है कि ऋषभ पंत का रसोइया सरफराज को फिट होने में मदद कर रहा है. सूर्या ने बताया, "सरफराज अभी भारतीय टीम के स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच की निगरानी में अपनी फिटनेस को बेहतर कर रहे हैं. ऋषभ पंत ने उन्हें एक रसोइया उपलब्ध करवाया है, जो सरफराज को फूड डाइट में मदद कर रहा है. इरादा यही है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का समय आने तक सरफराज की फिटनेस बहुत बेहतर हो चुकी होगी."


सूर्यकुमार यादव ने आगे यह भी बताया कि क्रिकेट के खेल में फिटनेस बहुत महत्वपूर्ण होती है क्योंकि जैसे-जैसे सरफराज की उम्र बढ़ेगी वैसे-वैसे उनका शरीर बदलता जाएगा. सूर्यकुमार अनुसार बेंगलुरु टेस्ट के शतकवीर अभी बहुत मेहनत कर रहे हैं और भविष्य में फिट बन चुके होंगे.


भारतीय कप्तान ने सरफराज की जमकर तारीफ की


सूर्यकुमार यादव ने कहा, "सरफराज खान देखने में ऐसे लग सकते हैं जैसे उनका बॉडी फैट काफी ज्यादा है. मगर उनसे 450 गेंद खेलने, शतक लगाने, डबल या ट्रिपल सेंचुरी लगाने के लिए कहेंगे तो वो ऐसा कर दिखाएंगे. टीम को बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ियों की जरूरत है, जो मैच का रुख पलटने वाली पारी खेल सकते हों." न्यूजीलैंड के खिलाफ सरफराज ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है और इससे पहले वो डोमेस्टिक क्रिकेट में शतकों की झड़ी लगाते हुए टीम इंडिया में वापस आए थे.


यह भी पढ़ें:


Jasprit Bumrah: पाकिस्तान को मिला बुमराह से बढ़िया बॉलर, हैरतंगेज दावे ने मचाई सनसनी; नाम सुनकर उड़ जाएंगे होश