IND A vs NZ A, Day 1 Stumps: भारत और न्यूजीलैंड ए के बीच तीसरा और अंतिम चार दिवसीय मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में टॉस जीतकर भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, मैच के पहले ही दिन भारतीय टीम 293 रनों पर ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 गेदों पर 2 छक्के और 12 चौके की मदद से 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. वहीं न्यूजीलैंड की ओर से मैथ्यू फिशर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट अपने नाम किए.


293 रन पर ऑल आउट हुई टीम इंडिया
न्यूजीलैंड ए के खिलाफ आज भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. भारत की बल्लेबाजी करने का फैसला ठीक रहा और पहले विकेट के लिए कप्तान प्रियांक पांचाल और अभिमन्यु ईश्वरन ने 40 रन की साझेदारी निभाई. वहीं भारत को 40 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. कप्तान प्रियांक पांचाल (5) रन बनाकर मैथ्यू फिशर का शिकार बने. वहीं भारत को दूसरा झटका ओपनर ईश्वरन के रूप में लगा वह (38) रन बनाकर सोलिया के गेंद पर पवेलियन लौटे. दोनों ओपनर के आउट होने के बाद भारत की पारी को ऋतुराज गायकवाड़ा और रजत पाटीदार ने संभाला और टीम का स्कोर 100 के पार ले गए. हालांकि 111 के स्कोर पर रजत पाटीदार (30) रन की पारी खेलकर फिशर का दूसरा शिकार बने.


वहीं भारत के को चौथा झटका भी 111 के स्कोर पर ही लग गया. जब सरफराज(0) बिना खाता खोले फिशर का तीसरा शिकार बन गए. चार विकेट गिरने के बाद भारत की पारी को गायकवाड़ और विकेटकीपर बल्लेबाज उपेंद्र यादव ने संभाला और शतकीय साझेदारी निभाई. टीम को पांचवा झटका गायकवाड़ के रूप में लगा वह 127 गेदों पर 2 छक्के और 12 चौके की मदद से 108 रनों की शानदार शतकीय पारी खेलकर जो वाकर की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद उपेंद्र यादव एक छोर से डटे रहे और उन्होंने भी 134 गेंदों पर 2 छक्के और 9 चौके की मदद से 76 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. गायकवाड़ और उपेंद्र यादव की पारी के बदौलत भारतीय टीम 293 का स्कोर पहली पारी में बना पाई. हालांकि टीम पहले ही दिन आलआउट हो गई. न्यूजीलैंड के ओर से मैथ्यू फिशर ने 4, जैकब डफी और जो वाकर ने 2-2 और सोलिया और रचीन रविंद्र ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.  


यह भी पढ़ें:


T20 World Cup 2022: कौन जीतेगा टी20 विश्व कप? सुनील गावस्कर ने दिया ये जवाब


Watch: युजवेंद्र चहल ने धनश्री के लिये शेयर किया प्यारा सा वीडियो, कैप्शन ने जीत लिया दिल