ICC Rankings, Indian Team: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच इंदौर में खेला जा रहा है. इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी टीम इंडिया महज़ 109 रनों पर ही ऑलआउट हो गई. इसके बाद भी चारो ओर टीम इंडिया का जलवा कायम है. आईसीसी रैंकिंग में टीम इंडिया हर ओर अव्वल नंबर पर दिख रही है. टीम के साथ-साथ खिलाड़ी भी रैंकिंग में कब्ज़ा करने में पीछे नहीं हैं. आइए जानते हैं कि कहा-कहा टीम इंडिया और खिलाड़ी आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन हैं.
वनडे और टी20 इंटरनेशनल में कायम है टीम का जलवा
मौजूदा वक़्त में टीम इंडिया वनडे और टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन टीम है. टी20 इंटरनेशनल भारतीय टीम काफी वक़्त से आईसीसी रैंकिंग में नंबर वन पर मौजूद है. वहीं, वनडे में टीम इंडिया ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के शिकस्त देकर यह स्थान प्राप्त किया था.
अश्विन ने बिखेरा जलवा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मैच में अश्विन ने अपनी फिरकी का जलवा दिखाते हुए आईसीसी टेस्ट बॉलर रैंकिंग में नंबर वन की पोज़ीशन हासिल कर ली है. हाल ही में इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन नंबर वन टेस्ट बॉलर बने थे. अश्विन 864 रेटिंग के साथ एक नंबर पर पहुंच हैं.
रैंकिंग में इन भारतीय खिलाड़ियों का कायम है जलवा
टेस्ट में ऑलराउंडर की रैंकिंग में भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा काफी वक़्त से अव्वल नंबर की पोज़ीशन पर काबिज़ हैं. जडेजा 460 रेटिंग के साथ एक नंबर के स्थान पर कब्ज़ा किए हुए हैं.
इसके अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव काफी समय से टी20 इंटरनेशनल में नंबर वन बल्लेबाज़ बने हुए हैं. सूर्या 906 रेटिंग के साथ इस स्थान पर बने हुए हैं.
वहीं, टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज मौजूदा समय में वनडे आईसीसी रैंकिंग में एक नंबर पर मौजूद है. सिराज 729 रेटिंग के साथ इस पोज़ीनशन पर बने हुए हैं.
आईसीसी रैंकिंग में भारत का जलवा
- नंबर 1 वनडे टीम – भारत.
- नंबर 1 टी20 इंटरनेशनल टीम – भारत.
- नंबर 1 टी20 इंटरनेशनल बल्लेबाज़ – सूर्यकुमार यादव.
- नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज़ – अश्विन.
- नंबर 1 वनडे गेंदबाज़ – मोहम्मद सिराज
- नंबर 1 टेस्ट ऑलराउंडर - रवींद्र जडेजा.
ये भी पढ़ें...
IND vs AUS: क्यों सवालों के घेरे में आई इंदौर की पिच? जानिए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मार्क वॉ ने क्या कहा