New Indian Team Robin Uthappa Captain: भारतीय टीम इन दिनों बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. इसके बाद टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसी बीच अचानक नई टीम इंडिया का एलान कर दिया गया, जिसमें रिटायर हो चुके रॉबिन उथप्पा को कप्तान बनाया गया.
दरअसल हांगकांग क्रिकेट सिक्सेस टूर्नामेंट 2024 के लिए टीम इंडिया का एलान किया गया. इस टूर्नामेंट के लिए रॉबिन उथप्पा को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई. टीम इंडिया ने आखिरी बार 2005 में हांगकांग सिक्सेस का खिताब जीता था. इस बार रॉबिन उथप्पा पर टीम इंडिया को खिताब जिताने की जिम्मेदारी होगी. टूर्नामेंट के लिए 7 सदस्यीय भारतीय टीम का एलान किया गया.
कब होगी टूर्नामेंट की शुरुआत?
हांगकांग सिक्सेस की शुरुआत 1 नवंबर से होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 3 नवंबर को खेला जाएगा. रॉबिन उथप्पा की कप्तानी वाली टीम इंडिया पहला मुकाबला 1 नवंबर को खेलेगी. टीम इंडिया की पहली भिड़ंत पाकिस्तान के खिलाफ होगी.
हांगकांग सिक्सेस के लिए भारतीय टीम
रॉबिन उथप्पा (कप्तान), केदार जाधव, मनोज तिवारी, शाहबाज नदीम, भरत चिपली, श्रीवत्स गोस्वामी, स्टुअर्ट बिन्नी.
सचिन तेंदुलकर समेत कई दिग्गज खेल चुके हैं टूर्नामेंट
गौरतलब है कि हांगकांग सिक्सेस में सचिन तेंदुलकर जैसे तमाम दिग्गज हिस्सा ले चुके हैं. इसके अलावा एमएस धोनी, शेन वार्न, वसीम अकरम, शोएब मलिक, सनथ जयसूर्या, अनिल कुंबले, उमर अकमल, ग्लेन मैक्सवेल और डेमियन मार्टिन जैसे खिलाड़ी भी टूर्नामेंट में अपना जलवा बिखेर चुके हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहता है.
कहां देख सकेंगे लाइव?
इतना सब जानने के बाद आपके मन में भी सवाल उठ रहा होगा कि आप स दिलचस्प टूर्नामेंट को कब, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे? हांगकांग सिक्सेस के स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव टेलिकास्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें...
आज हैदराबाद में खेला जाएगा भारत-बांग्लादेश का तीसरा टी20, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल