Yashasvi Jaiswal: यशस्वी जायसवाल के शतक से नहीं, बल्कि इस खूबी से प्रभावित हुए बल्लेबाजी कोच
IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने 171 रनों की पारी खेलने के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए. अब उनकी इस पारी को लेकर बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने बड़ा बयान दिया है.
Batting Coach Vikram Rathore Praise Yashasvi Jaiswal Performance: वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का शानदार तरीके से आगाज करने वाले यशस्वी जायसवाल की तारीफ में अब बैटिंग कोच विक्रम राठौर ने बड़ा बयान दिया है. अपने पहले टेस्ट मैच में यशस्वी ने अपनी बल्लेबाजी के दौरान जिस तरह का फोकस दिखाया उससे सभी काफी प्रभावित हुए. जायसवाल ने 171 रनों की पारी के दौरान 387 गेंदों का सामना किया और 16 चौके के साथ 1 छक्का भी लगाया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले को एक पारी और 141 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ही है.
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने इस मैच के बाद यशस्वी जायसवाल की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि वह तीनों ही फॉर्मेट में काफी बेहतरीन खिलाड़ी साबित होंगे. बैटिंग कोच ने कहा कि दूसरे दिन लंच से पहले यशस्वी जायसवाल ने 90 गेंदों का सामना करते हुए करीब 20 रन बनाए. मेरे लिए उनकी पारी की यह सबसे बड़ी हाई-लाइट थी.
विक्रम राठौर ने आगे कहा कि यदि कोई खिलाड़ी अपने स्वभाव से विपरीत जाकर खेलता और उसके बाद फिर से स्वाभाविक खेल उसी पारी में खेले तो फिर उस खिलाड़ी की आपको तारीफ करनी चाहिए. इसमें कोई शक नहीं कि यशस्वी के पास काफी ज्यादा प्रतिभा है और उनका तीनों ही फॉर्मेट में फ्यूचर काफी शानदार है.
भारत के लिए डेब्यू में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने
यशस्वी जायसवाल ने अपने डेब्यू मैच में शतकीय पारी खेलने के साथ कई नए रिकॉर्ड भी बना दिए. इस दौरान वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने. वहीं वर्ल्ड क्रिकेट में विदेशी जमीन पर डेब्यू करते हुए सर्वाधिक रन बनाने के मामले में यशस्वी 5वें खिलाड़ी बन गए हैं. इसके अलावा यशस्वी अब भारत की तरफ से डेब्यू टेस्ट में सर्वाधिक गेंदे खेलने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें...
RCB को अब तक क्यों नसीब नहीं हुआ आईपीएल खिताब? युजवेंद्र चहल ने दिया बेहद ही दिलचस्प जवाब