ENG vs IND:  COVID-19 ने इंग्लैंड दौरे पर भारतीय खेमे में सेंध लगा दी है. भारतीय मुख्य कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के बाद, गेंदबाजी कोच भरत अरुण (Bharat Arun) और फील्डिंग कोच आर श्रीधर (R Sridhar) की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटीव आई है. चौथे सदस्य फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल (Nitin Patel)  की रिपोर्ट के बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं है, जिनका शास्त्री के करीबी संपर्क के कारण आरटी-पीसीआर परीक्षण किया गया था.


सभी चार सदस्य वर्तमान में चल रहे ओवल टेस्ट के चौथे दिन से भारत के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि मुख्य कोच रवि शास्त्री का टेस्ट पॉजिटिव आया था. इसके बाद एहतियात के तौर पर अन्य तीन सहायक स्टाफ सदस्यों को भी उनके संबंधित होटल के कमरों में अलग-थलग कर दिया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक शास्त्री गले में खराश जैसे COVID लक्षणों का अनुभव कर रहे हैं.


इंडिया टुडे के अनुसार, शास्त्री, भरत अरुण और श्रीधर 10 से 14 सितंबर तक खेले जाने वाले मैनचेस्टर टेस्ट से बाहर हो जाएंगे. अब इन सभी को 10 दिनों तक आइसोलेशन से गुजरना होगा. वह दो नेगेटिव टेस्ट आने के बाद ही घर वापस जा पाएंगे, भारतीय खिलाड़ी पांचवें टेस्ट की समाप्ति के तुरंत बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लिए यूएई जाएंगे. हालांकि, गैर-आईपीएल खिलाड़ी अपने मुख्य कोच, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कोच के बिना स्वदेश लौट जाएंगे.


ओवल में जीत के लिए लड़ रहा भारत
इस बीच द ओवल में पांचवें दिन का खेल शुरू हो गया है. खबर लिखे जाने तक भारत को जीत 9 विकेट की दरकार है. वहीं, इंग्लैड को जीत के लिये 259 रन और चाहिए.  पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ भी नहीं है.


ये भी पढ़ें:


Ravi Shastri Test Positive: टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को हुआ कोविड, फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आने पर शास्त्री समेत 4 सदस्य आइसोलेट


IND Vs ENG: रवींद्र जडेजा भारत के लिए साबित होंगे गेम चेंजर, कोच की ओर से किया गया दावा