Asia Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी को मिल सकता खेलने का मौका, बॉलिंग कोच ने कहा उन्हें बाहर रखना आसान नहीं
Team India: एशिया कप में भारतीय टीम ने अब तक मोहम्मद शमी को सिर्फ 1 मैच में खिलाया जो उन्हें नेपाल के खिलाफ मौका मिला था. अब शमी को टीम से बाहर रखने पर बॉलिंग कोच ने इसे कठिन फैसला बताया.
India vs Bangladesh, Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने सुपर-4 में श्रीलंका को मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. अभी टीम को बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला खेलना बाकी है और इसमें प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. ऐसे में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी जो सिर्फ नेपाल के खिलाफ मैच में खेलते हुए दिखाई दिए थे वह इस मैच में खेल सकते हैं. इसको लेकर बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने मुकाबले से एक दिन पहले शमी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने अपने बयान में कहा कि मोहम्मद शमी जैसे बॉलर को प्लेइंग 11 से बाहर रखने का फैसला बिल्कुल भी आसान नहीं है. वहीं उन्होंने जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर भी कहा कि उनके आने से टीम की गेंदबाजी पहले से कहीं अधिक मजबूत हुई है.
पारस म्हाम्ब्रे ने मोहम्मद शमी को लेकर कहा कि हम सभी खिलाड़ियों से बात करते हैं और उन्होंने हम पर भरोसा दिखाया है. प्लेयर्स को पता है कि यदि मैनेजमेंट ने कोई फैसला लिया है तो वह टीम के हित में ध्यान रखते हुए. वहीं म्हाम्ब्रे ने हार्दिक की बतौर गेंदबाज भी तारीफ की और कहा कि उन्होंने खुद को जिस तरह से तैयार किया वह देखकर मुझे काफी खुशी होती है.
बांग्लादेश के खिलाफ श्रेयस अय्यर की हो सकती टीम में वापसी
बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में श्रेयस अय्यर की भी वापसी की उम्मीद की जा रही है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले पीठ में ऐंठन की समस्या होने की वजह से अय्यर को बाहर बैठना पड़ा था. इसके बाद वह श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भी नहीं खेल सके थे. अब वह बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले पूरी तरह फिट हो चुके हैं जिसमें उन्होंने 14 सितंबर को नेट्स पर लंबी बल्लेबाजी भी की.
यह भी पढ़ें...
IND vs SL: श्रीलंका से जानबूझकर हारना चाहता था भारत? पढ़ें क्यों पाकिस्तानी फैंस ने सोचा ऐसा