IND vs ENG 5th Test: भारत (India) और इंग्लैंड (England) के बीच एजबेस्टन (Edgbaston) में 1 जुलाई से  पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मैच खेला जाना है. यह टेस्ट 2021 में कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया था. इस सीरीज में भारत 2-1 से आगे है. यदि भारत इस मैच में ड्रॉ या जीत हासिल कर लेता है तो वह लगभग 15 साल बाद इंग्लिश जमीं पर टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगा. आखिरी टेस्ट जीतने के लिए भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी. इस टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) और रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.


बल्लेबाजी में आएगी गहराई
दोनों ही स्पिनर्स को टेस्ट स्क्वॉड में शामिल किया गया है. ऐसे में इंग्लैंड की परिस्थितियों को देखते हुए इस बात की पूरी संभावना है कि दोनों ही खिलाड़ियों को प्लेइंग 11 में शामिल किया जा सकता है. अश्विन और जडेजा लाल गेंद से शानदार गेंदबाजी करते हैं. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि एक स्पिनर ही प्लेइंग 11 में होगा जिसकी संभावना अब कम लग रही है.


बल्ले से दे सकते हैं योगदान
अश्विन (Ravichandran Ashwin) और जडेजा (Ravindra Jadeja) दोनों ही गेंद साथ-साथ बल्ले से भी योगदान देने में सक्षम हैं. टेस्ट में दोनों ही स्पिनर्स ने बल्ले से काफी रन बनाए हैं. रोहित शर्मा और केएल राहुल की अनुपस्थिति में ये खिलाड़ी भारतीय बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करेंगे. इस अनुभवी जोड़ी ने अब तक 684 विकेट अपने नाम किए हैं.


दोनों बेहतरीन बल्लेबाज
आर अश्विन (R Ashwin) एक बेहतरीन पार्ट टाइम बल्लेबाज भी हैं. वह टेस्ट क्रिकेट में अब तक 12 अर्धशतक और 5 शतक जड़ चुके हैं. अश्विन ने 86 टेस्ट की 123 पारियों में 2931 रन बनाए हैं. वहीं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का भी बल्ले से प्रदर्शन अच्छा रहा है. वह टेस्ट क्रिकेट में अब तक 17 अर्धशतक और 2 शतक जड़ चुके हैं.


ये भी पढ़ें...


Team India ने जब 7 मैचों में बदले 6 कप्तान...जानिए कब रहा भारतीय क्रिकेट का सबसे बुरा दौर और क्या थी वजह


IND vs ENG: शार्दुल ठाकुर को इंग्लैंड में पसंद हैं गेंदबाजी, निकनेम को लेकर कही ये बात