T20 WC 2022: जीतने के बाद भी टीम इंडिया ने कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित के कहने पर कैंसिल की ग्रैंड दीवाली पार्टी, जानिए वजह
T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ मिली पहली जीत के बाद भी भारतीय टीम ने रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ के कहने पर दीवाली की ग्रैंड पार्टी केंसिल कर दी.
![T20 WC 2022: जीतने के बाद भी टीम इंडिया ने कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित के कहने पर कैंसिल की ग्रैंड दीवाली पार्टी, जानिए वजह Indian Team Cancel Grand Diwali Party After Win Over Pakistan In T20 World Cup 2022's First Match On Dravid And Rohit's Massage T20 WC 2022: जीतने के बाद भी टीम इंडिया ने कोच द्रविड़ और कप्तान रोहित के कहने पर कैंसिल की ग्रैंड दीवाली पार्टी, जानिए वजह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/25/c41d2248d2dbd4ad1998a79bfe14972a1666693857030582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
T20 World Cup 2022: भारतीय टीम ने दीवाली से एक दिन पहले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर फैंस को दीवाली का तोहफा दे दिया था. टी20 विश्व कप में जीत के साथ आगाज़ करने के बाद भी टीम इंडिया ने दीवाली की ग्रैंड पार्टी केंसिल कर दी. हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टीम को मैसेज देते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मिली जीत को ज़्यादा सेलिब्रेट करने की ज़रूरत नहीं है.
सीनियर्स ने दी सलाह
टीम के स्पोर्ट स्टाफ के एक सदस्य ने इंडियन एक्सप्रेस से इस बारे में बात करते हुए कहा, “मैच के बाद हुई मीटिंग में खिलाड़ियों से आगे बढ़ने को कहा गया और कहा गया टीम के लंबे गोल को दिमाग में रखें. यह अच्छी शुरुआत है और टीम को यहां से इसे मज़बूत करने की ज़रूरत है. टूर्नामेंट अभी खत्म नहीं हुआ है तो ज़मीन पर रहने की कोशिश करें.”
भारतीय दूतावास ने रखी थी पार्टी
सिडनी में मौजूद भारतीय दूतावास ने भारतीय टीम के लिए दीवाली के लिए एक ग्रेंड पार्टी का आयोजन किया था. दीवाली के खास मौके पर सिडनी के सिडनी के प्रतिष्ठित ओपेरा हाउस को लाल रंग से सजाया गया था. लेकिन सीनियर्स की सलाह के बाद खिलाड़ियों ने इस पार्टी को रद्द करने का फैसला किया. बता दें कि इस पार्टी में खिलाड़ियों के पत्नी और बच्चे भी शामिल होने को थे. लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.
After a Viraat Sunday, Sydney all geared up to witness Grand Diwali! Celebrations begin with lighting of iconic @SydOperaHouse in Crimson Red. Thank you Hon. @Dom_Perrottet & @markcourelive for this great gesture!@IndianDiplomacy @MEAIndia @HCICanberra @DrSJaishankar @BCCI pic.twitter.com/xoecyEMNJe
— India in Sydney (@cgisydney) October 24, 2022
सिडनी में खिलाड़ियों में मनाई दीवाली
जीत के अगले दिन टीम इंडिया सिडनी पहुंची. वहां टीम के कुछ खिलाड़ी जिम करने के लिए निकल गए और कुछ खिलाड़ियों ने परिवार के साथ डिनर पर जाना पसंद किया. वहीं, अधिक्तर खिलाड़ियों ने खुद से ही दीवाली मनाने का फैसला किया. इसके अलगे दिन यानी मंगलवार को टीम ने जमकर अभ्यास किया.
ये भी पढ़ें...
T20 World Cup 2022: रवि शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- मीडिया ने विराट कोहली पर दबाव बनाया, लेकिन...
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)