IND vs BAN 2022: बांग्लादेश दौरे के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा, फोटो हुआ वायरल
India Tour Of Bangladesh: भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा जमकर पसीना बहा रहे हैं.
Rohit Sharma & Cheteshwar Pujara: पिछले दिनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 10 विकेट से हराया. फिलहाल, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. हालांकि, इस दौरे पर रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. न्यूजीलैंड दौरे के बाद टीम इंडिया बांग्लादेश जाएगी. बांग्लादेश दौरे के लिए रोहित शर्मा ने तैयारी शुरू कर दी है. इस दौरे के लिए टीम इडिया के नियमित कप्तान जमकर पसीना बहा रहे हैं. इसके अलावा सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा भी दौरे के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
रोहित शर्मा ने नेट्स सेशन का एक फोटो शेयर किया है. दरअसल, रोहित शर्मा बांग्लादेश दौरे के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं. भारतीय कप्तान का यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. साथ ही फैंस लगातार इस फोटो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके अलावा भारतीय टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा भी बांग्लादेश दौरे के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. इस वक्त चेतेश्वर पुजारा नेट्स में खूब पसीना बहा रहे हैं. गौरतलब है कि भारतीय टीम बांग्लादेश दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ वनडे मैचों के अलावा टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है.
View this post on Instagram
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रजत पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), इशान किशन (विकेटकीपर), शाहबाज़ अहमद, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर , मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर, कुलदीप सेन
बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ: हैमिल्टन में दूसरा वनडे खेलने के लिए उतरेंगे भारत-न्यूजीलैंड, जानें कैसा रहेगा मौसम