एक्सप्लोरर
Advertisement
डे नाइट टेस्ट में फील्डिंग करना होगा सबसे ज्यादा चुनौतीपूर्ण : विराट कोहली
IND Vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश दोनों ही ईडन गार्डन में अपना पहला डे नाइट मुकाबला खेलने जा रहे हैं.
IND Vs BAN: टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच कोलकाता में शुक्रवार को ऐतिहासिक डे नाइट मुकाबला खेला जाना है. मैच से ठीक पहले पिंक बॉल से खेले वाले इस मैच में फील्डिंग को चुनौतीपूर्ण काम बताया है. ऐतिहासिक दिन-रात टेस्ट मैच को जीतकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
मैच से पहले कोहली से पिंक बॉल को लेकर सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में सवाल किए गए थे. जिसके जवाब में उन्होंने कहा, "हम बल्लेबाजी पर अधिक ध्यान दे रहे हैं. एक बल्लेबाज के रूप में जब आप कई तरह की रंगीन गेंदों के साथ खेलते हैं तो आप कम गलती करने के बारे में सोचते हैं. हम अपनी तकनीक पर ध्यान दे रहे हैं. लेकिन फील्डिंग सेशन थोड़ा हैरानी भरा था."
कोहली ने गुलाबी गेंद की तुलना हॉकी गेंद से करते हुए कहा, "पिंक बॉल काफी तेजी से फील्डर के हाथ में लगती है. यह बिल्कुल हॉकी के भारी बॉल की तरह है. या उन गेंदों की तरह है, जिससे बच्चे खेला करते हैं." उन्होंने साथ ही कहा कि इस बॉल से कैच पकड़ना भी मुश्किल होगा.
IND Vs BAN 2nd Test Preview: ऐतिहासिक टेस्ट जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी टीम इंडिया
कप्तान ने कहा, "जब बॉल हवा में जाएगी तो इसकी गहराई का पता लगाना मुश्किल होगा. इसलिए उस दिन ऊंचे कैच पकड़ना मुश्किल होगा. लाल और सफेद गेंद में आपको पता होता है कि बॉल किस गति से नीचे आ रही है, जबकि गुलाबी गेंद के साथ इसका अंदाजा लगाना आसान नहीं होगा." उन्होंने कहा,"मुझे लगता है कि फील्डिंग काफी ज्यादा मुश्किल होगी. लोगों को हैरानी होगी कि इस बॉल से फील्डिंग करना काफी मुश्किल है."IND Vs BAN: विराट कोहली ने खुद बताया, इसलिए डे नाइट टेस्ट खेलने को तैयार हुई टीम इंडिया
इसके अलावा विराट कोहली ने यह भी बताया है कि क्यों वह डे नाइट टेस्ट खेलने के लिए तैयार हुए. विराट ने कहा, ''हमें कभी ना कभी डे नाइट टेस्ट तो खेलना ही था. यहां स्थितियां हमारे अनुकूल हैं तो हम घर में डे नाइट टेस्ट का अनुभव हासिल करना चाहते थे.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
इंडिया
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion