Watch: भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण की संजू सैमसन को बैटिंग टिप्स, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
IND vs NZ 2022: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन को बल्लेबाजी टिप्स देते नजर आ रहे हैं.
![Watch: भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण की संजू सैमसन को बैटिंग टिप्स, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल Indian team coach VVS Laxman's batting tips to Sanju Samson video goes viral on social media Watch: भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण की संजू सैमसन को बैटिंग टिप्स, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/29/eab9bb55d0eb5202db93a5e69a6630261669738366646143_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sanju Samson Viral Video: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच कल खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच क्राइस्टचर्च में भारतीय समयनुसार सुबह 7 बजे शुरू होगा. फिलहाल, इस सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम 1-0 से आगे है. वहीं, इस मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन को बल्लेबाजी टिप्स देते नजर आ रहे हैं. बहरहाल, सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
वहीं, इस दौरान भारतीय टीम के कोच वीवीएस लक्ष्मण और टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन के बीच काफी देर तक बात हुई. इस दौरान टीम इंडिया के बल्लेबाज संजू सैमसन कोच वीवीएस लक्ष्मण की बातों को ध्यान से सुनते रहे. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसके अलावा फैंस लगातार इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. गौरतलब है कि न्यूजीलैंड दौरे पर भारतीय टीम के नियमित कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ नहीं हैं. इस वजह से वीवीएस लक्ष्मण टीम के हेड कोच की भूमिका में हैं.
वीवीएस लक्ष्मण और सूर्यकुमार यादव बीच हुई लंबी बातचीत
इसके अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने सूर्यकुमार यादव से भी काफी देर तक बात की. दरअसल, न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज में संजू सैमसन को मौका नहीं मिला था. जिसके बाद प्लेइंग इलेवन पर काफी सवाल उठे थे. गौरतलब है कि बुधवार को भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच क्राइस्टटर्च में खेला जाएगा. इससे पहले सीरीज का दूसरा मैच बारिश की वजह से धुल गया था. जबकि पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया था. इस तरह न्यूजीलैंड सीरीज में 1-0 से आगे है.
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन-
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह/शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल/कुलदीप यादव
तीसरे वनडे के लिए न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन-
केन विलियमसन (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, डेरी मिचेल, जिम्मी नीशम, मिचेल सेंटनर, फिन एलन, ड्वेन कॉन्वे, टॉम लाथम, ग्लेन फिलिप्स, लॉकी फर्य्गूसव, मैट हैनरी, एडम मिल्ने, टिम साउथी
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 2022: बुधवार को खेला जाएगा तीसरा वनडे, यहां देखें लाइव ब्रॉडकास्ट और संभावित प्लेइंग इलेवन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)