India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इन दिनों 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया. भारत यह मैच 7 विकेट से हार गया. दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. हालांकि पहले केएल राहुल (KL Rahul) को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन वह पहले मैच से पहले चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए.
रोहित की कप्तानी में सभी मैच जीते
साल 2022 में भारतीय टीम रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. इंडिया ने इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में 11 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की. टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में दो टेस्ट मैच जीते, श्रीलंका को मोहाली में पारी और 222 पारी से हराया वहीं, बेंगलुरु में 238 रनों से जीत हासिल की थी. साथ ही रोहित की कप्तानी में इंडिया ने विंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में तीन वनडे जीते. इसके अलावा वेस्टइंडीज और श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात दी.
रोहित के बिना सभी मैच हारे
साल 2022 में रोहित के बिना भारतीय टीम ने 6 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे हार ही नसीब हुई है. इन 6 मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय टीम की कमान संभाली. दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में 2 टेस्ट हारी (जोहानिसबर्ग-केपटाउन: 7 विकेट). वहीं अफ्रीका में ही केएल राहुल के नेतृत्व में 3 वनडे में मात खाई. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में पंत की कप्तानी में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें...
IPL 2022: आंद्रे रसेल ने खुद को गिफ्ट की मर्सेडीज कार, कीमत जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Yuvraj Singh: अपनी रिटायरमेंट एनिवर्सरी पर युवराज सिंह ने शेयर किया खास वीडियो, कही यह भावुक बात