IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस साल एक भी मैच नहीं जीती टीम इंडिया, कोहली से केएल राहुल तक सभी कप्तान रहे फेल
India vs South Africa: साल 2022 में भारतीय टीम रोहित शर्मा के बिना एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. इंडिया ने इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में 11 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की.
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच इन दिनों 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. भारत सीरीज के पहले दो मुकाबले हार चुकी है. दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं. हालांकि पहले केएल राहुल (KL Rahul) को इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन वह पहले मैच से पहले चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो गए.
रोहित की कप्तानी में सभी मैच जीते
साल 2022 में भारतीय टीम रोहित शर्मा के बिना एक भी मुकाबला नहीं जीत पाई है. इंडिया ने इस साल रोहित शर्मा की कप्तानी में 11 मैच खेले और सभी में जीत हासिल की. टीम इंडिया ने रोहित की कप्तानी में दो टेस्ट मैच जीते, श्रीलंका को मोहाली में पारी और 222 पारी से हराया वहीं, बेंगलुरु में 238 रनों से जीत हासिल की थी. साथ ही रोहित की कप्तानी में इंडिया ने विंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में तीन वनडे जीते. इसके अलावा वेस्टइंडीज और श्रीलंका को टी20 सीरीज में मात दी.
रोहित के बिना सभी मैच हारे
साल 2022 में रोहित (Rohit Sharma) के बिना भारतीय टीम ने 7 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और सभी में उसे हार ही नसीब हुई है. इन 7 मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant), विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने भारतीय टीम की कमान संभाली. दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम कोहली की कप्तानी में 2 टेस्ट हारी (जोहानिसबर्ग-केपटाउन: 7 विकेट). वहीं अफ्रीका में ही केएल राहुल के नेतृत्व में 3 वनडे में मात खाई. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टी20 में पंत की कप्तानी में हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें...
PAK vs WI: मुल्तान वनडे में मास्क-चश्मा लगाने पर मजबूर हुए विंडीज खिलाड़ी, जानिए क्या है वजह