टेस्ट सीरीज़ में टीम का हिस्सा रहे और अब वनडे में भी टीम के साथ मौजूद हार्दिक पांड्या और केएल राहुल इन दिनों महिलाओं को लेकर किए गए अपने कमेंट के बाद विवादों में हैं. कॉफी विद करन शो के दौरान महिलाओं पर किए गए अभद्र कमेंट्स के मामले में पहली बार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपना बयान दिया है. कप्तान विराट ने दोनों खिलाड़ियों को ये साफ कर दिया है कि इस तरह के कमेंट्स बिल्कुल भी बर्दाश नहीं किए जाएंगे.


विराट कोहली ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहले वनडे से पहले कहा, 'भारतीय क्रिकेट टीम के लिहाज़ से इस तरह के अभद्र कमेंट्स बिल्कुल भी बर्दाश नहीं किए जाएंगे और ना ही इस तरह के कमेंट्स पर उन्हें समर्थन दिया जाएगा. हालांकि दोनों ही खिलाड़ी इस बात को भी समझ चुके हैं कि उनसे क्या गलती हुई है.'


विराट बोले, 'किसी को भी इस बात से बुरा लगेगा, वो लोग भी अब इसे समझ चुके हैं कि उनसे गलती हुई.' हालांकि कप्तान विराट को अभी इस पर फैसले का इंतज़ार है और उन्होंने ये भी कहा कि इससे भारतीय टीम के खेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा.


जिस तरह की बातें शो के दौरान कही गईं, भारतीय क्रिकेट टीम इस तरह के बयानों का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करती. मैं कहना चाहूंगा कि बतौर भारतीय क्रिकेट टीम और जिम्मेदार क्रिकेटर के तौर पर हम इस तरह के बयानों का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करते. ये उन खिलाड़ियों के निजी विटार थे.'


क्या है विवाद:
आपको बता दें कि शो के होस्ट करण जोहर ने जब दोनों खिलाड़ियों से उनकी निजी जिंदगी के बारे में सवाल किए थे. जिनका जवाब देते हुए हार्दिक ने महिला-विरोधी बात कह दी थी. पांड्या की महिला विरोधी बातों को सुनने के बाद सोशल मीडिया ने उन्हें निशाने पर ले लिया था और उनके इस रवैये को बेहद ही शर्मनाक बताया था.


जिसके बाद बीसीसीआई ने इन खिलाड़ियों को 24 घंटों के भीतर जबाव देने के लिए कहा था. इस पर इन खिलाड़ियों ने बीसीसीआई ने माफी मांगी थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक BCCI जल्द ही अपने खिलाड़ियों को ऐसे शो में हिस्सा लेने पर बैन लगा सकता है. BCCI के सोर्स ने कहा, 'इस बारे में विचार किया जा रहा है कि खिलाड़ियों को उन शो में हिस्सा लेने दिया या नहीं, जिनका क्रिकेट से कोई संबंध ना हो.'


बता दें कि पांड्या इस वक्त टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं. एशिया कप में चोटिल होने के बाद पांड्या को तीसरे टेस्ट से ठीक पहले टीम के लिए चुना गया था. हालांकि उन्हें आखिरी 2 टेस्ट में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया.