ODI WC 2023: इस दिन होगा वनडे वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का एलान, सैमसन और तिलक वर्मा पर लिया जा सकता यह फैसला
Team India: आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान 3 सितंबर को किया जा सकता है. टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है.
Team India for ODI World Cup 2023: भारतीय टीम इस समय एशिया कप 2023 में हिस्सा लेने के लिए श्रीलंका पहुंची हुई है. जिस समय इस टूर्नामेंट के लिए 17 सदस्यीय टीम का एलान किया गया था. उस वक्त सभी को आगामी वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की तस्वीर लगभग साफ हो गई थी. अब आगामी मेगा इवेंट के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का एलान 3 सितंबर को एक प्रेस रिलीज के माध्यम से किए जाने की उम्मीद है.
एशिया कप 2023 के लिए घोषित की गई 17 सदस्यीय टीम में तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी जगह मिली. वहीं बैकअप खिलाड़ी के तौर पर संजू सैमसन भी टीम का हिस्सा हैं. भारतीय टीम के एलान को लेकर श्रीलंका में ही कप्तान रोहित शर्मा के साथ मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर मीटिंग कर सकते हैं.
वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी इस बार भारत ही कर रहा है, ऐसे में उसके खिताब जीतने का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा है. पिछले 3 वनडे वर्ल्ड कप के परिणामों को देखा जाए तो उसमें मेजबानी करने वाले देशों ने खिताब अपने नाम किया है.
केएल राहुल को जगह मिलना लगभग तय, तिलक और सैमसन पर हो सकता यह फैसला
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों को लेकर बात की जाए तो उसमें एशिया कप के लिए घोषित की गई टीम ही लगभग फाइनल किए जाने की उम्मीद है. 17 सदस्यीय एशिया कप टीम से 3 खिलाड़ियों को बाहर किया जा सकता है, जिसमें तिलक वर्मा, संजू सैमसन और प्रसिद्ध कृष्णा का नाम शामिल है. वहीं ओपनिंग बल्लेबाज लोकेश राहुल का वर्ल्ड कप के लिए पूरी तरह फिट होने की उम्मीद है ऐसे में उनका चयन होना लगभग तय माना जा रहा है. भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के साथ करेगी.
यह भी पढ़ें...